राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने जसोल मां को कमल पुष्प चढ़ा की प्रधानमंत्री मोदी के विजय की कामना - CM in Jasol Dham - CM IN JASOL DHAM

बालोतरा में रविवार को जसोल धाम में श्री रानी भटियाणी मां के दर्शन के लिए सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां को कमल पुष्प चढ़ाकर पीएम मोदी के विजय की कामना की.

CM prayed for PM in Jasol Dham
सीएम भजनलाल शर्मा ने किए मां रानी भटियाणी के दर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 5:55 PM IST

बालोतरा.लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा बालोतरा जिले के दौरे पर हैं. वे रविवार को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के मौके पर जसोल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने श्री रानी भटियाणी मां के दर्शन कर राष्ट्र की उन्नति व खुशहाली की कामना की.

जिले के जसोलधाम में मुख्यमंत्री शर्मा के पहुंचने पर श्री रानी भटियाणी मंदिर संस्थान की ओर से भव्य स्वागत किया गया. संस्थान ट्रस्टी शम्भूसिंह देवड़ा, गजेंद्रपाल सिंह पोषाणा, सिद्धार्थ सिंह रोहिट, संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने मुख्यमंत्री का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद मंदिर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की विशेष पूजा करवाई. मुख्यमंत्री ने माता के चरणों में कमल पुष्प अर्पित कर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय की कमान की.

पढ़ें:बाड़मेर: जसोल धाम की वेबसाइट हुई लांच, भक्तों को अब ऑनलाइन दर्शन और आरती का मिलेगा लाभ

संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने मुख्यमंत्री को जसोल धाम के द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास व सामाजिक सरोकार कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री छत्तीस कौम के लिए बनी सामाजिक समरसता का प्रतीक भोजनशाला का निरीक्षण किया. संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री को अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर भेंट की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जसोल धाम का नजारा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. यहां माता के दर्शनों की बड़ी आस्था है. आज मेरी भी मां के दर्शनों की आस पूरी हुई. इस दौरान राज्य मंत्री केके विश्नोई, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details