राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल की मां SMS अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हुई थी दिक्कत, जानें ताजा हालात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

जयपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी को रविवार देर रात SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सीएम की मां गोमती देवी की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. तबीयत खराब होने पर सीएम की मां को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार रात को सीएम की मां की हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें SMS अस्पताल में लाया गया और बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की मां गोमती देवी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी.

SMS अस्पताल की मेडिकल ICU में फिलहाल उन्हें भर्ती करवाया गया है, जहां देर रात उनकी जांच की गई. फिलहाल चिकित्सकों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है और अस्पताल प्रशासन की ओर से एक मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें अस्पताल के मेडिकल ICU में भर्ती करवाया गया है और उनकी तबियत में लगातार सुधार हो रहा है.

पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर

RBM अस्पताल से रेफर किया :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां को रविवार रात भरतपुर के RBM अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने की परेशानी हो रही थी. वो थायराइड की मरीज हैं. SMS अस्पताल में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर पुनीत सक्सेना की अध्यक्षता में एक मेडिकल टीम का गठन किया है, जिसमें मेडिसिन विभाग के ही चिकित्सक अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details