नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने के मामले पर मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए तत्काल मुलाकात का समय मांगा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर मुख्य चुनाव आयुक्त उनसे मिलने का समय देने में क्यों हिचक रहे हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने 5 जनवरी 2025 को इसी मुद्दे पर एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस मामले पर चर्चा करने का अनुरोध किया था. हालांकि, उनके पत्र के जवाब में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ललित मित्तल ने सूचित किया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
निष्पक्ष चुनाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण:मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह मामला स्थानीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दायरे से बाहर है, और इसे चुनाव आयोग के शीर्ष स्तर पर प्राथमिकता से लिया जाना चाहिए. चुनाव में अब केवल 27 दिन बचे हैं और यह मुद्दा फ्री और निष्पक्ष चुनाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
“दिल्ली इस समय चुनाव में जाने वाला एकमात्र राज्य है, और इस चुनाव पर पूरे देश और मीडिया की नजरें टिकी होंगी. ऐसे में चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे. मैं आपसे फिर से अनुरोध करती हूं कि कृपया मुझे जल्द से जल्द मिलने का समय दें.” -आतिशी, मुख्यमंत्री, दिल्ली