नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 21 दिसंबर, शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने इलाके में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को देखा, जिसके चलते यहां के लोग परेशान हैं. एलजी ने रंगपुरी की दुर्दशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से निवेदन किया कि वे इस इलाके का दौरा करें और समस्याओं का समाधान करें. एलजी के इस पोस्ट के बाद, रविवार को सीएम आतिशी रंगपुरी पहाड़ी पहुंच गईं.
इस दौरान, सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी इलाके की गलियों में घूमकर लोगों से समस्याएं सुनीं. उन्होंने देखा कि यहां की सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां गंदी हैं, पानी की भारी कमी है और बिजली की कटौती घंटों तक है. इसके अलावा, अन्य कई मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है. आतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए एलजी का धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली में कहीं भी कोई समस्या हो, तो उसे शीघ्र सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने रंगपुरी इलाके की गंदगी की समस्या का समाधान एक हफ्ते के अंदर करने का आश्वासन दिया. साथ ही, अन्य समस्याओं के समाधान पर भी शीघ्र ध्यान देने का भरोसा दिलाया.
''रंगपुरी पहाड़ी इलाके में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. यहाँ साफ़-सफ़ाई और नालियों के ओवर-फ्लो की समस्या को कुछ ही दिन में दूर किया जाएगा. सड़क और बिजली की समस्या का भी जल्द समाधान होगा. मैं एलजी साहब का भी धन्यवाद करना चाहूँगी कि, उन्होंने यहाँ की समस्याओं से हमें अवगत करवाया. एलजी साहब को इसी तरह अगर कोई भी समस्या दिखे तो वो हमें ज़रूर बताए, हम तुरंत उसका समाधान करेंगे.''-आतिशी, सीएम दिल्ली