हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के रेतुआ गांव में फटा बादल, आरमानी कहर में 1 व्यक्ति की मौत - Cloudburst in Sirmaur - CLOUDBURST IN SIRMAUR

Cloudburst in Retua village: जिला सिरमौर में गिरिपार के तहत रेतुआ गांव में बादल फटने का मामला सामने आया है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आपदा प्रभावित स्थल पर पुलिस और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Cloudburst in Retua village
रेतुआ गांव में फटा बादल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 12:44 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के तहत गिरिपार क्षेत्र में बरसात ने भारी कहर मचाया है. डांडा पंचायत के रेतुआ गांव में बादल फटने का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

टोंस नदी से शव बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक रेतुआ गांव में सुबह तड़के करीब 3 से 4 बजे बादल फटा. जिससे गांव के लोगों समेत पंचायत के लोगों में भी दहशत मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को बादल फटने के बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं, बादल फटने के दौरान एक व्यक्ति भी लापता हुआ था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से आपदा प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाश करने पर लापता का शव टोंस नदी से बरामद किया गया.

सिरमौर का ही रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान अमान सिंह (उम्र 48 साल) निवासी काला अंब, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है. मृतक के शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा करवाई गई. घटना की पुष्टि एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है और प्रशासन की टीम पूरी तरह से सतर्क है.

23 जुलाई तक मौसम खराब

हालांकि गनीमत रही की बादल गांव में मौजूद नाले के दूसरी पार फटा. जिसके चलते गांवों में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है. प्रदेश में मानसून का सीजन शुरू हो चुका है. जगह-जगह पर लैंडस्लाइड, बाढ़, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में आगामी 23 जुलाई तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढे़ं:इस बार प्रदेश में रूठे बादल... 40 फीसदी कम रेनफॉल, इस दिन से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details