पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के तहत गिरिपार क्षेत्र में बरसात ने भारी कहर मचाया है. डांडा पंचायत के रेतुआ गांव में बादल फटने का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
टोंस नदी से शव बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक रेतुआ गांव में सुबह तड़के करीब 3 से 4 बजे बादल फटा. जिससे गांव के लोगों समेत पंचायत के लोगों में भी दहशत मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को बादल फटने के बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं, बादल फटने के दौरान एक व्यक्ति भी लापता हुआ था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से आपदा प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाश करने पर लापता का शव टोंस नदी से बरामद किया गया.
सिरमौर का ही रहने वाला था मृतक