चंबा:जिला चंबा के चुराह विधान सभा क्षेत्र में देर रात भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बादल फटने के कारण चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है. प्रशासन ने चम्बा तीसा मुख्यमार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं. बादल फटने के कारण डेढ़ दर्जन से अधिक सड़क संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं. हालांकि किसी भी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है.
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना झेलनी पड़े. वहीं, चुराह विधानसभा क्षेत्र के चकलू में पानी अधिक आने से गाडियां मलबे में दब गई हैं, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. दूसरी ओर एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा का कहना है कि 'भारी बारिश के चलते चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह जगह बंद हुआ है, जिसे खोलने का प्रयास जारी है. इसके अलावा कई अन्य मार्ग भी बंद हुए हैं, जिन्हें खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं.