इंदौर।भारत सरकार के 2030 तक उपयोग होने वाली ऊर्जा उत्पादन की 40 फीसदी की हिस्सेदारी को नवकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर शिफ्ट किए जाने के संकल्प की दिशा में इंदौर हर घर सोलर अभियान की शुरुआत हुई. इसके लिए इंदौर नगर निगम ने बाकायदा एक ऐप जारी किया है, जिस पर पंजीयन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चिह्नित की गई एजेंसियों के द्वारा घरों में सोलर प्लांट लगाया जा सकेगा. इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम द्वारा भी घरों में सोलर प्लांट का निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा आवेदक की इच्छा पर सोलर प्लांट के लिए वेंडर का चयन करके प्लांट लगाया जा सकेगा.
संपत्तिकर में मिलेगी छूट
प्लान के मुताबिक इंदौर शहर में कम से कम 30% आबादी सोलर प्लांट पर आधारित बिजली का उपयोग करे, जिससे कि इंदौर को सोलर सिटी के रूप में स्थापित किया जा सके. इतना ही नहीं इंदौर नगर निगम के माध्यम से सोलर प्लांट लगवाने के कारण न केवल भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के साथ इंदौर के निवासियों को संपत्ति कर पर 6% का रिबेट मिलेगा. शहरी क्षेत्र की कॉलोनी में जो पार्षद अथवा जनप्रतिनिधि नगर निगम के लक्ष्य के अनुरूप सोलर प्लांट लगता सकेंगे, उनके वार्ड में क्रमशः 50 लाख 25 लाख और 10 लाख के विकास कार्य अतिरिक्त रूप से कराए जाएंगे.