दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया के स्कूलों में मंगलवार से ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी 12वीं तक क्लासेज़, आदेश जारी

-जामिया के स्कूलों में मंगलवाल से ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लास -प्रदूषण के कारण लिया फैसला -अभिभावक चाहे तो बच्चों को स्कूल भेजें या अटेंड कराएं ऑनलाइन क्लास

JAMIA SCHOOLS
मंगलवार से ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में क्लास (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

नई दिल्ली:जामिया मिलिया इस्लामिया के सभी स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाएं मंगलवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शुरू की जाएगी. जामिया के कुल सचिव प्रोफेसर महताब आलम रिज़वी ने इसे संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक की ओर से 25 नवंबर को आदेश जारी किया गया था, जिसमें दिल्ली में ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में 12वी तक की कक्षाएं को चलाने का निर्देश दिया गया था. उसी के अनुसार जामिया के सभी स्कूल में मंगलवार से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में शुरू की जाएंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से पहले ही ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कक्षाएं चलाने का आदेश जारी किया गया है.

एग्ज़ाम में कोई बदलाव नहीं
इसके अलावा, सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों के अभिभावकों तक यह सूचना तत्काल पहुंचाएं. साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि परीक्षाओं की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यानि एग्जाम पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के तहत होंगे.

25 नवंबर को दिए गए थे निर्देश
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशालय ने 25 नबंबर को सभी स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाने का निर्देश जारी किया था. शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी ने जारी आदेश में कहा था कि दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण लागू ग्रेप-तीन और ग्रेप चार की पाबंदियों के कारण सभी स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में चलाएं. यह अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं अटेंड कराना चाहते हैं या ऑफलाइन. अभिभावक अपनी इच्छानुसार बच्चों को स्कूल भी भेज सकते हैं या स्कूल न भेजकर ऑनलाइन कक्षाएं भी ले सकते हैं.

गाजियाबाद-नोएडा-गुरूग्राम-फरीदाबाद के स्कूलों में लागू करने का निर्देश
निदेशालय की ओर से दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड सहित सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रमुखों को तुरंत प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राजधानी के साथ ही इससे जुड़े हुए शहरों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों के स्कूलों में भी इसी तरह के निर्देश लागू करने को कहा गया था.

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी क्लास
बता दें कि दिल्ली में दिल्ली सरकार, नगर निगम, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड और निजी स्कूलों को मिलाकर पांच हजार से ज्यादा स्कूल संचालति हैं. इनमें लाखों बच्चे पढ़ते हैं. पिछले दो महीने से दिल्ली की हवा वायु प्रदूषण के कारण काफी खराब चल रही है, जिसके चलते दिल्ली में ग्रेप-तीन और ग्रेप चार की पाबंदियां लागू की गई हैं. इसलिए स्कूलों को भी बंद रखकर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अधिक जोर दिया है. लेकिन, निगम और दिल्ली सरकार के कुछ स्कूलों ऐसे भी बच्चे पढ़ते हैं जिनके अभिभावकों के पास अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं अटेंड कराने के संसाधन मौजूद नहीं हैं. इसलिए उनका ध्यान रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाने का आदेश जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी, स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दूसरी जगहों पर लोग हो रहे 'शिफ्ट'

ये भी पढ़ें-प्रदूषण से दिल्ली बेहाल… 26 इलाकों में AQI 300 के पार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details