नई दिल्ली:दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में एक 14 साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बच्ची 8वीं क्लास की छात्रा थी. वह अपने भैया-भाभी के साथ किराए के मकान में रहती थी. उसकी बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि सुसाइड करने से पहले उसने अपने जीजा को फोन कर कहा कि वह सुसाइड करने जा रही है. केशवपुरम पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, केशवपुरम थाना पुलिस को सूचना मिली कि त्रिनगर में एक आठवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई. पड़ोसियों के मुताबिक, बच्ची अपने भैया-भाभी के साथ किराए के मकान में रहती थी. करीब 8 महीने पहले ही इस मकान में वह रहने आए थे. बच्ची के भैया-भाभी जॉब करते हैं. वह घर में भैया-भाभी की 3 साल की बेटी को संभालती थी.
वहीं, मृतक बच्ची की बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि भैया-भाभी अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. आज भी सुबह सुसाइड करने से पहले उसने अपने जीजा को फोन कर कहा कि "मैं सुसाइड करने जा रही हूं. सुसाइड नोट गद्दे के नीचे रख दिया है." हालांकि पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक बच्ची की बड़ी बहन का आरोप यह भी है कि भैया भाभी ने सुसाइड नोट को गायब कर दिया है.
फिलहाल केशव पुरम थाना पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जगजीवन राम अस्पताल जहांगीरपुरी की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मृतक बच्ची के परिवार के सदस्यों के बयान लेने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली में बेटियों संग खुदकुशी मामला: भाइयों से नहीं होती थी बातचीत, DCP ने बताई घटना की ये वजह
- दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र का पेड़ से लटका मिला शव