मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हुई. जिस दौरान गोली चलने की भी बात कही जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बंदूक जब्त किया. एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गोली से किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. जमीन पर दखल कब्जा को लेकर मारपीट और गोली चलने की बात बतायी जा रही है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के भेड़िहवा गांव की है.
क्या है मामला: सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि संजय यादव और विवेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह के बीच एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रविवार को रिंकू सिंह ट्रैक्टर से जमीन जोतने गया था. इसी दौरान संजय यादव अपने समर्थकों के साथ खेत पर पहुंचा और विवाद शुरू हुआ. जानकारी मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटना को आगे बढ़ने से रोका और एक युवक को एक नाली के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. वही दूसरा, एक नाली बंदूक धान की खेत से बरामद किया गया.