सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. लेकिन उसके पूर्व झारखंड पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के बीच वर्चस्व को लेकर झड़प हो गई.
इस मामले में सिमडेगा एसपी सौरभ ने कहा कि दो पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है. इस मामले में जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
चुनावी माहौल में चुनावी प्रतिद्वंद्विता अब आपसी रंजिश की ओर बढ़ने लगी है. चुनाव से ठीक 1 दिन पूर्व दो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता अमित डुंगडुंग के द्वारा झापा कार्यकर्ता बजरंग प्रसाद तरगा निवासी से मारपीट का आरोप है. ये घटना तरगा के समीप की है. जिसमें एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ.
इसके बाद सूचना मिलते ही झापा के अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तब तक अमित अपने अन्य साथियों के साथ वहां से भाग चुका था. झापा कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन से पीछा कर जामपानी पुल के समीप उन्हें पकड़ा. बताया जा रहा है कि इस दौरान कोलेबिरा विधायक विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी और पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी जामपानी पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान उनके बीच काफी कहासुनी हुई.