हल्द्वानी:राजपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अस्थायी गौशाला खोलने पर जमकर विवाद हो गया. यह भूमि नगर निगम और प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया है, जिस पर अब अस्थायी गौशाला खोलने की कवायद की जा रही है. गौशाला खोलने को लेकर आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन एकाएक स्थानीय महिलाएं जमा हो गईं और विरोध पर उतर आईं. जिससे काफी देर तक हंगामा होता रहा. वहीं, काफी समझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी तो नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक कह दिया कि 'गौशाला यहीं खुलेगी, चाहे जो करना है कर लो...'
दरअसल, एक दिन पहले नगर निगम और जिला प्रशासन ने राजपुरा क्षेत्र के नजाकत का बगीचा में करीब 2 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया था. साथ ही जमीन को अपने कब्जे में लिया और वहां पर अस्थायी गौशाला खोलने की बात कही तो वहां मौजूद महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. आज जब नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्हें महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा.