उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी भूमि पर गौशाला खोलने को लेकर महिलाओं का विरोध, आयुक्त बोले- 'जो करना है कर लो, यहीं खुलेगी' - सरकारी भूमि पर गौशाला

Cow Shed Opening on Govt Land in Haldwani हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर गौशाला खोलने को लेकर महिलाएं विरोध में उतर आईं. जिससे काफी देर तक नोकझोंक होती रही. जब महिलाएं नहीं मानी तो नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक कह दिया 'चाहे जो करना है कर लो, गौशाला यहीं खुलेगी'.

Haldwani encroachment
नगर आयुक्त और महिलाओं की नोकझोंक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 5:41 PM IST

सरकारी भूमि पर गौशाला खोलने को लेकर महिलाओं का विरोध

हल्द्वानी:राजपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अस्थायी गौशाला खोलने पर जमकर विवाद हो गया. यह भूमि नगर निगम और प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया है, जिस पर अब अस्थायी गौशाला खोलने की कवायद की जा रही है. गौशाला खोलने को लेकर आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन एकाएक स्थानीय महिलाएं जमा हो गईं और विरोध पर उतर आईं. जिससे काफी देर तक हंगामा होता रहा. वहीं, काफी समझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी तो नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक कह दिया कि 'गौशाला यहीं खुलेगी, चाहे जो करना है कर लो...'

दरअसल, एक दिन पहले नगर निगम और जिला प्रशासन ने राजपुरा क्षेत्र के नजाकत का बगीचा में करीब 2 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया था. साथ ही जमीन को अपने कब्जे में लिया और वहां पर अस्थायी गौशाला खोलने की बात कही तो वहां मौजूद महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. आज जब नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्हें महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा.

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से महिलाओं की बहस

वहीं, स्थानीय लोगों की नगर निगम की टीम के साथ जमकर नोकझोंक हुई. मौके पर पुलिस फोर्स को बुलाकर हंगामा को शांत कराया गया. स्थानीय लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त से कहा कि 'जो चाहे खोलो, लेकिन यहां पर गौशाला मत खोलो..'. जिस पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि 'खुलेगी तो गौशाला ही, चाहे कुछ कर लो..' वहीं, काफी देर तक गहमागहमी और विवाद चलता रहा है. के बीच प्रशासन ने लोगों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन हंगामा जमकर चला रहा'. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 2, 2024, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details