बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेंगलुरु से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बवाल, दो यात्रियों के बीच जमकर चले लात घूंसे - Patna Airport - PATNA AIRPORT

Clash Between Passengers In IndiGo: बेंगलुरु से आ रही इंडिगो की फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच झड़प हो गई. दोनों को पटना एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. वहीं इंडिगो प्रबंधन की ओर से कहा गया कि बेंगलुरु से पटना जा रही फ्लाइट 6E 6451 में एक यात्री ने अन्य सह-यात्रियों को परेशान किया, जिसके कारण लैंडिंग के समय विवाद हुआ.

Patna Airport
इंडिगो फ्लाइट में यात्रियों के बीच झड़प (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 7:40 PM IST

पटना:बेंगलुरु से पटना आ रहे इंडिगो विमान में दो यात्री आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट के कारण फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई. ये दोनों यात्री एक साथ ही बैठकर फ्लाइट में सफर कर रहे थे. दोनों को पटना एयरपोर्टपर सीआईएसएफ ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

इंडिगो फ्लाइट में बवाल :दरअसल सनोज और विवेक नाम के दो यात्री एक साथ ही बेंगलुरु से पटना के लिए फ्लाइट में बैठे थे. दोनों की सीट एक साथ थी. ये दोनों दोस्त हैं लेकिन फ्लाइट के अंदर किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. स्थिति मारपीट तक पहुंच गई.

पटना एयरपोर्ट में दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने रोका:जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू मेंबर्स ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करवाया, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद विवेक कुमार ने तुरंत सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी और उसके बाद सीआईएसएफ ने सरोज को टर्मिनल भवन में ही रोक लिया.

यात्रियों के बीच जमकर चले लात घूंसे : सनोज कुमार लगातार अपने दोस्त विवेक कुमार पर कई तरह के आरोप लगाते रहे. उसके बाद विवेक कुमार ने भी वहां स्थानीय पुलिस के पास अपनी दलील पेश की. सबसे पहले एयरपोर्ट थाने ने दोनों को हिरासत में ले लिया. वहीं इस मामले को लेकर इंडिगो प्रबंधन ने एक लेटर जारी कर पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है.

''बेंगलुरु से पटना जा रही फ्लाइट 6E 6451 में एक यात्री ने अन्य सह-यात्रियों को परेशान किया, जिसके कारण लैंडिंग के समय विवाद हुआ. प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, यात्रियो को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया. इंडिगो यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.''- इंडिगो प्रबंधन

इंडिगो द्वारा जारी सूचना (ETV Bharat)

दोनों के बीच हुआ समझौता:इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. हालांकि बाद में सनोज कुमार और विवेक कुमार ने आपस में सुलह की ली. दोनों के बीत समझौता के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को छोड़ दिया है.

''सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों को हमारी पुलिस के हवाले किया. एयरपोर्ट पर ही दोनों ने सुलह कर ली और चले गए.''- विनोद पीटर, एयरपोर्ट थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:

पटना एयरपोर्ट पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंडिगो विमान से जाना था दिल्ली - Patna Airport

पटना एयरपोर्ट पर सांप को नेवले के झुंड ने घेरा, रनवे पर हुई धुआंधार लड़ाई, देखें VIDEO - Snake Mongoose Fight

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, पटना एयरपोर्ट पर खड़े रह गए विमान, ऑनलाइन चेक-इन बंद - microsoft server down

Last Updated : Sep 14, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details