नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में करवा चौथ की रात दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक लड़के की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त दीपक के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी डी ब्लॉक में कुछ लड़के पुराने झगड़े को लेकर समझौता कराने के नाम पर दीपक को साथ ले गए थे. लेकिन दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो सका और उनके बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलीं. मारपीट में घायल दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हॉस्पिटल के अंदर घुसकर डॉक्टर की हत्या, ड्रेसिंग कराने के बहाने आए थे दो हमलावर
दीपक जहांगीरपुरी डी ब्लॉक का ही रहने वाला था. पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि कुछ पैसों को लेकर दीपक का कुछ लड़कों के साथ पहले से विवाद चल रहा था. दीपक के पिता का कहना है कि पैसे के विवाद को लेकर पहले भी दीपक के साथ मारपीट की गई थी. मृतक के पिता ने बताया कि आज भी दीपक को कुछ लड़के समझौता करने के लिए पार्क में बैठे हुए थे.
दूसरे गुट के लड़कों की संख्या करीब 8 थी. बातचीत के बीच विवाद होने पर उनमें से एक लड़के ने दीपक के पैर पर गोली मार दी. वहां से भागते हुए लड़कों ने दीपक के सीने में दो गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए. अस्पताल पहुंचने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पार्क में शराब पीने से मना करने पर की थी गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार