धौलपुर. जिले के मनियां थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में एक पक्ष के लोगों ने प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में पीड़ित पक्ष के 5 जने घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मनियां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है. एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया है. अन्य शेष घायलों का मनियां और धौलपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पीड़ित पक्ष के अनिल कुमार ने बताया कि उसके ताऊ के लड़के से सादिकपुर गांव के रहने वाले श्याम और होतम सिंह से प्लॉट का विवाद चल रहा था. प्लॉट पर उसके ताऊ का कब्जा था. दूसरे पक्ष के श्याम और होतम उस प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. शनिवार को वह ताऊ के लड़के के पास बैठा हुआ था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के श्याम और होतम अपने परिवारीजनों के साथ हाथों में लाठियां लेकर आए और ताऊ के लड़के पर हमला कर दिया.
पढ़ें:जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 20 से ज्यादा लोग घायल, महिलाएं और बच्चे भी शामिल - Fight Over Land Dispute
उन्हें बचाने के लिए गए परिवार के लोगों पर भी आरोपी पक्ष ने लाठियों से हमला कर दिया. हमले में परिवार के पांच जने घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मनियां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया हैं. एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया है. अन्य शेष घायलों का मनियां और धौलपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें:पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, देवर ने की भाभी की हत्या - Family Dispute In Jodhpur
घायल पक्ष के लोगों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मनियां थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमले में 30 वर्षीय सुनील पुत्र राधेश्याम, 32 वर्षीय नीरज पुत्र अशोक कुमार, 20 वर्षीय राजेश पुत्र महेन्द्र सिंह, 27 वर्षीय भारत पुत्र नरपत सिंह और 27 वर्षीय सुनील पुत्र लक्ष्मी नारायण घायल हुए हैं.