कोटा/बारां.राजस्थान केबारां शहर में एक होटल में खाना खाते समय राजस्थान पुलिस सर्विस (RPS) रैंक की बारां में तैनात महिला डीएसपी के डॉक्टर पति और उसके साथियों की होटल स्टाफ से झड़प हो गई. शनिवार रात को हुई यह झड़प मारपीट तक जा पहुंची थी. इस मामले में कुछ डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बारां कोतवाली थानाधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि होटल संचालक मनोज अग्रवाल की शिकायत पर डॉ दीपक नागर, डॉ ललित नागर, डॉ सोहन सिंह और डॉ प्रतीक पर मुकदमा दर्ज हुआ है. जबकि डॉ दीपक नागर की शिकायत की जांच की जा रही है. घटनाक्रम एक ही जगह हुआ है. ऐसे में इसी एफआईआर पर दोनों पक्षों की तरफ से ही जांच कर ली जाएगी.
वेटर से बहस फिर मारपीट:मनोज अग्रवाल के अनुसार कुछ चिकित्सक उनके कोटा रोड स्थित राज पैलेस होटल में भोजन करने पहुंचे थे. इसी दौरान वेटर से इनकी बहस हो गई. इन्होंने वेटर से मारपीट कर दी. जब मैं पहुंचा, तो मुझे भी धक्का देकर मारपीट की. इस दौरान वहां पर खड़ी हुई डॉ नेहल घटनाक्रम देख रही थीं. जबकि डॉ दीपक, डॉ सोहन, डॉ प्रतीक और डॉ ललित मारपीट कर रहे थे. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को वीडियोग्राफी भी उपलब्ध करवाई है. जबकि दूसरे पक्ष (डॉक्टर्स) ने भी होटल संचालक के स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है.
पढ़ें:वाटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में पुलिस फिर एक्शन में, 9 आरोपी गिरफ्तार - 9 arrested in vandalism case
रात को क्यों नहीं हुआ मेडिकल:मनोज अग्रवाल ने देर रात को शराब के नशे में डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन बारां कोतवाली थाना पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. जबकि अगर दोनों ही पक्षों का देर रात मेडिकल मुआयना होता, तो शराब के नशे की पुष्टि हो जाती. कोतवाली थाना अधिकारी सीआई रामविलास मीणा का कहना है कि दोनों पक्षों को सुबह बुला लिया था. शराब में होने की पुष्टि भी नहीं की गई है. शनिवार देर रात 12 से 1 बजे के बीच दोनों पक्ष लगभग एक ही समय पर पहुंचे. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों को मेडिकल मुआयने के लिए सुबह बुलाया था. नशे में होने की पुष्टि भी नहीं हुई है.
पढ़ें:युवक को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटने के मामले में फरार चल रही 3 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा - 3 Arrested For Beaten Youth Naked
पत्रकार का छीना फोन: इस घटना की रिपोर्टिंग करने के लिए शनिवार देर रात थाना कोतवाली में पहुंचे एक पत्रकार के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. पत्रकार इस दौरान घटना की जानकारी ले रहे थे और वीडियोग्राफी भी कर रहे थे. तभी डीएसपी पूजा नागर के गनमैन राजेश ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. हालांकि घटनाक्रम के दौरान डीएसपी पूजा नागर मौके पर नहीं आई थीं, लेकिन उन्हीं की सरकारी गाड़ी को लेकर गनमैन राजेश आया था. आरपीएस पूजा नागर वर्तमान में साइबर सेल बारां की प्रभारी लगी हुई हैं. उच्च अधिकारियों ने रविवार को गनमैन को पत्रकारों की आपत्ति के बाद लाइन हाजिर किया गया.