धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में पंजाब से आए एनआरआई युवकों पर रेस्टोरेंट मालिक को गन से डराने का आरोप लगा है. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. सड़क पर पुलिस के सामने काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बहस होती रही. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. हंगामा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. तनावपूर्ण माहौल का एक वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि पंजाब से कुछ एनआरआई युवक एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए रुके थे. इसी दौरान रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ पंजाब से आए युवकों की बहस हो गई. बहस के दौरान पंजाब के युवकों ने रेस्टोरेंट मालिक से कहा कि उनके पास गन है. इसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थानीय लोगों ने मैक्लोडगंज पुलिस को मामले से अवगत करवाया. इसी बीच मौके पर पहुंची मैक्लोडगंज पुलिस ने मामले को शांत कर करवाया.
पंजाब के NRI युवकों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच हुआ विवाद (ETV BHARAT) गन को किया गया सीज
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि, 'बीती रात पंजाब के एनआरआई पर्यटकों और रेस्टोरेंट में लोगों के बीच खाने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी बीच पंजाब से आए पर्यटकों ने उनके पास गन होने की बात कही. दूसरे पक्ष ने भी अपने पक्ष गन होने की बात कही थी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हुआ था. पंजाब से आए पर्यटकों की गन का लाइसेंस चेक किया गया है. किसी पर रिवॉल्वर नहीं तानी गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और रिवॉल्वर को सीज कर लिया है. उसके कागजात चेक किए जा रहे हैं. अभी एक ही पक्ष से रिवॉल्वर जब्त की गई है. पुलिस एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.'
पुलिस ने की ये अपील
एएसपी बीर बहादुर ने स्थानीय रेस्टोरेंट मालिकों और बाहरी राज्य से मैकलोडगंज आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि यहां किसी प्रकार की कोई हुड़दंगबाजी न करें और शांति बनाए रखें, ताकि देश व विदेश से आने वाले अन्य पर्यटक भी बिना किसी डर के यहां घूम सकें.
ये भी पढ़ें: कांस्टेबल को नौकरी से निकालने पर हिमाचल के पूर्व DGP संजय कुंडू और 3 एसपी समेत 10 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज