जोधपुर.कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिता के साथ रह रही बच्ची को मां के साथ ले जाने को लेकर दो पक्ष आपस में लाठी डंडे लेकर भिड़ गए. इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है. कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि झालामंड के हनुमान नगर में हुई घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, दंपती दिनेश प्रजापत और सुमन दोनों अलग रह रहे थे. दोनों की बेटी पिता के साथ रहती है. शुक्रवार को एक शादी में दोनों का परिवार पहुंचा था. इस दौरान सुमन को अपनी 2 साल की बेटी नजर आई. बेटी को देखते ही उसकी ममता जाग उठी और वह उसे अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गई. यह बात सुमन के पति को नागवार गुजरी. इसके चलते दोनों में फिर बहस हुई. कुछ देर में ही शादी समारोह की जगह पर ही दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है.