राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी को साथ ले जाना चाहती थी मां, पिता ने किया मना तो भिड़े दोनों पक्ष - Clash in Jodhpur - CLASH IN JODHPUR

जोधपुर में पिता के साथ रह रही बेटी को मां के साथ जाने की बात को लेकर महिला के ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं.

जोधपुर में भिड़े दो पक्ष
जोधपुर में भिड़े दो पक्ष (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 6:42 PM IST

जोधपुर में भिड़े दो पक्ष (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर.कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिता के साथ रह रही बच्ची को मां के साथ ले जाने को लेकर दो पक्ष आपस में लाठी डंडे लेकर भिड़ गए. इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है. कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि झालामंड के हनुमान नगर में हुई घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, दंपती दिनेश प्रजापत और सुमन दोनों अलग रह रहे थे. दोनों की बेटी पिता के साथ रहती है. शुक्रवार को एक शादी में दोनों का परिवार पहुंचा था. इस दौरान सुमन को अपनी 2 साल की बेटी नजर आई. बेटी को देखते ही उसकी ममता जाग उठी और वह उसे अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गई. यह बात सुमन के पति को नागवार गुजरी. इसके चलते दोनों में फिर बहस हुई. कुछ देर में ही शादी समारोह की जगह पर ही दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है.

इसे भी पढ़ें.जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 20 से ज्यादा लोग घायल, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

महिलाएं भी भिड़ीं :महिला के ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष में तनातनी का माहौल हो गया. दोनों ओर से लाठी-डंडे से हमले किए गए. इस दौरान लात-घूंसे भी चले. इतना ही नहीं वहां मौजूद महिलाएं भी आपस में भिड़ गईं. करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक यह झगड़ा चला. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details