बेतिया : बिहार के बेतिया में शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई. मामला नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सेमरा चौक का है. पुलिस की टीम सूचना पर एक होटल से शराब के साथ मालिक को गिरफ्तार किया. लेकिन परिवार वालों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और उसे छुड़ाकर भाग गए. शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया. हंगामा होता देख पुलिस भी बैरंग वापस लौट गई.
पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस की एलटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि सेमरा चौक स्थित होटलों में शराब पिलाने का काम हो रहा है. सूचना पर एलटीएफ टीम पहुंच कर होटलों में सर्च अभियान चलाया. होटलों में सर्च करने के क्रम एक होटल में पुलिस को शराब मिली. पुलिस ने शराब के साथ होटल मालिक को पकड़ लिया और पुलिस जीप में बैठाने लगी. उसी दौरान होटल मालिक के घर के महिला, पुरुष और बच्चे बच्चियों ने पुलिस को घेर लिया.
शराब बरामद करने गई टीम लौटी बैरंग: पुलिस ने उनको हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया तो वहां खड़े अन्य लोग भड़क गए और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इस क्रम में महिलाओं ने पुलिस जीप में बैठे होटल मालिक को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया. लोगों के आक्रोश और भड़के भीड़ को देख पुलिस संयम बरतते हुए वहां से बैरंग लौट गई.