जयपुर.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की ओर से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारियों के टाइम शेड्यूल को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है. सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारी का समय राज्य सरकार के आदेश के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 3 तक निर्धारित होने की बात कहते हुए अपने आदेश को स्पष्ट किया है.
सीएमएचओ सेकंड की ओर से निकल गए एक आदेश से लोगों में गफलत की स्थिति पैदा हो गई थी. लोगों में चर्चा थी कि अब ओपीडी का समय सुबह 9:30 से शाम 6 तक हो गया है. दरअसल, बीते कुछ समय से मेडिकल संस्थानों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी तय समय से पहले ही ड्यूटी से चले जाने की शिकायतें मिल रही थी. इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी और अधिकारियों को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक कार्यालय में रहने और इस दोपहर 1:30 से 2 बजे तक लंच का समय निर्धारित होने के सख्त आदेश जारी किए और निर्धारित समय के दौरान ऑफिस में नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.