मेरठ :करीब 2 साल पहले आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' आपको याद ही होगी. इसी कड़ी में सनी सिंह अभिनीत 'उजड़ा चमन' भी आई. दोनों ही फिल्मों में नायक गंजेपन की समस्या से ग्रस्त थे. सिर पर बाल उगाने के लिए दोनों लाख जतन करते हैं. इस गंजेपन के कारण उनकी पर्सनल लाइफ भी प्रभावित होती है. सिर पर घने-काले बालों की चाहत लिए लोगों की मनोदशा को इन फिल्मों ने बखूबी दर्शाया. अब मेरठ से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें बाल कम होने की समस्या से जूझते लोगों से लाखों रुपये वसूल लिए गए. प्रति व्यक्ति 300 रुपये. लोगों ने हंसी-खुशी दिए भी, वह भी लाइन लगाकर. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भीड़ इतनी कि सड़क-गली में जाम लग गया. इलाज के नाम पर 20 रुपये फीस के तौर पर अलग से लिए गए. अब इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. दूसरी तरफ गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा करने वालों ने दिल्ली का रुख कर लिया है.
सिर्फ 20 रुपये फीस:मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित समर गार्डन कॉलोनी रविवार को अजब ही नजारा दिखा. सैकड़ों लोग लाइन लगाकर खड़े थे. ये वे लोग थे, जिनके सिर पर या तो कम बाल थे, या फिर पूरे ही गंजे थे. दूसरी तरफ सलमान नाम का एक व्यक्ति अपने साथियों संग बारी-बारी से लोगों के सिर पर एक खास तरह की दवा लगा रहा था. दावा था कि इससे गंजापन दूर हो जाएगा. ये भी कि हजारों-लाखों रुपये खर्च कर हेयर ट्रांसप्लांट कराने से अच्छा है कि ये दवा सिर पर लगा लो. दावा करने वाले प्रति व्यक्ति फीस के तौर पर महज 20 रुपये प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे. दवा लेने पर 300 रुपये अलग से लिए जा रहे थे.
जाम में फंसी एंबुलेंस:लंबी लाइन देख लोगों में कौतूहल बढ़ता ही जा रहा था. कुछ ही देर में यह खबर शहर भर में फैल गई कि सिर्फ 20 रुपये में गंजेपन का शर्तिया इलाज लिसाड़ी इलाके में हो रहा है. फिर क्या था, भीड़ बढ़ती ही गई. कुछ ही देर में गाड़ियों के कारण सड़क पर जाम लग गया. यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं पल भर में दूर करने की जानकारी जिसको मिली, वही दौड़ा चला आया.