उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

300 रुपये में घने-काले बाल उगाने का दावा, मेरठ में लग गई गंजे लोगों की लाइन - MEERUT NEWS

दिलचस्प; इलाज करने वाले के खुद सिर पर एक भी बाल नहीं, सड़क-गली में लगा जाम, सीएमओ ने बिठाई जांच.

मेरठ में गंजेपन के इलाज के लिए लगी सैकड़ों लोगों की लाइन.
मेरठ में गंजेपन के इलाज के लिए लगी सैकड़ों लोगों की लाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

मेरठ :करीब 2 साल पहले आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' आपको याद ही होगी. इसी कड़ी में सनी सिंह अभिनीत 'उजड़ा चमन' भी आई. दोनों ही फिल्मों में नायक गंजेपन की समस्या से ग्रस्त थे. सिर पर बाल उगाने के लिए दोनों लाख जतन करते हैं. इस गंजेपन के कारण उनकी पर्सनल लाइफ भी प्रभावित होती है. सिर पर घने-काले बालों की चाहत लिए लोगों की मनोदशा को इन फिल्मों ने बखूबी दर्शाया. अब मेरठ से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें बाल कम होने की समस्या से जूझते लोगों से लाखों रुपये वसूल लिए गए. प्रति व्यक्ति 300 रुपये. लोगों ने हंसी-खुशी दिए भी, वह भी लाइन लगाकर. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भीड़ इतनी कि सड़क-गली में जाम लग गया. इलाज के नाम पर 20 रुपये फीस के तौर पर अलग से लिए गए. अब इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. दूसरी तरफ गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा करने वालों ने दिल्ली का रुख कर लिया है.

मेरठ में गंजेपन के इलाज के लिए लगी सैकड़ों लोगों की लाइन. (Video Credit; ETV Bharat)

सिर्फ 20 रुपये फीस:मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित समर गार्डन कॉलोनी रविवार को अजब ही नजारा दिखा. सैकड़ों लोग लाइन लगाकर खड़े थे. ये वे लोग थे, जिनके सिर पर या तो कम बाल थे, या फिर पूरे ही गंजे थे. दूसरी तरफ सलमान नाम का एक व्यक्ति अपने साथियों संग बारी-बारी से लोगों के सिर पर एक खास तरह की दवा लगा रहा था. दावा था कि इससे गंजापन दूर हो जाएगा. ये भी कि हजारों-लाखों रुपये खर्च कर हेयर ट्रांसप्लांट कराने से अच्छा है कि ये दवा सिर पर लगा लो. दावा करने वाले प्रति व्यक्ति फीस के तौर पर महज 20 रुपये प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे. दवा लेने पर 300 रुपये अलग से लिए जा रहे थे.

सीएमओ ने इस मामले में जांच बिठाई. (Video Credit; ETV Bharat)

जाम में फंसी एंबुलेंस:लंबी लाइन देख लोगों में कौतूहल बढ़ता ही जा रहा था. कुछ ही देर में यह खबर शहर भर में फैल गई कि सिर्फ 20 रुपये में गंजेपन का शर्तिया इलाज लिसाड़ी इलाके में हो रहा है. फिर क्या था, भीड़ बढ़ती ही गई. कुछ ही देर में गाड़ियों के कारण सड़क पर जाम लग गया. यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं पल भर में दूर करने की जानकारी जिसको मिली, वही दौड़ा चला आया.

गंजापन दूर करने की दवा देने वाले के सिर पर खुद ही बाल नहीं. (Photo Credit; ETV Bharat)

8 दिन में बाल उगाने का दावा:जिन लोगों के सिर पर गंजापन दूर करने का दावा करने वाले दवा लगा रहे थे, उनका कहना था कि 8 दिन में ही सिर पर बाल आ जाते हैं. धूप में अपनी बारी का इंतजार करते लोग एक-एक कर आते और सिर पर लेप लगवाकर चले जाते. लोगों में भरोसा इतना अधिक था कि घंटों लाइन में लगे रहे. बताया जाता है कि सिर पर बाल उगाने का दावा करने वाला सलमान बिजनौर का रहने वाला है.

मेरठ में गंजापन दूर करने की दवा लेने के लिए लगी लाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)

वीडियो वायरल हुआ तो चेते अफसर:इस पूरे वाकये का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके कुछ ही देर बाद गंजे सिर पर बाल लाने के लिए लगी लोगों की भीड़ चर्चा में आ गई. वीडियो वायरल हुआ तो सरकारी मशीनरी को भी भनक लगी. इस बारे में सीएमओ अशोक कटारिया ने जांच बैठा दी है, हालांकि उनका कहना है कि जब मौके पर टीम गई थी तो वहां कोई भी नहीं मिला. उन्हें मीडिया के माध्यम से ही जानकारी हुई थी. सीएमओ ने इस बारे में सीओ कोतवाली और संबंधित लिसाड़ी गेट थाने में भी बात करके ऐसे लोगों के बारे में पता करके कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा है.

सीएमओ बोले-नीम-हकीम के चक्कर में न पड़ें:सीएमओ ने कहा है कि लोगों को ऐसे नीम-हकीम के चक्कर में नहीं आना चाहिए. अगर कोई समस्या है तो सरकारी अस्पताल में जो डॉक्टर्स हैं, उनसे उपचार कराएं. बताया कि इस बारे में जांच दी गई है. कि आखिर ये लोग कौन थे और यहां कैसे पहुंचे. वहीं इस मामले में सीओ अभिषेक का कहना है कि शिकायत मिली है, इसकी जांच-पड़ताल कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : किडनैपिंग केस: हास्य कलाकार सुनील पाल ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस को दिया धन्यवाद - COMEDIAN SUNIL PAL KIDNAPPING

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details