मसूरी:नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह को एडीएम द्वारा कार्यमुक्त किये जाने के आदेश को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है.
उप जिलाधिकारी ने आभास सिंह की कार्यशैली पर उठाए थे सवाल: नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. लोगों को परेशान करने और निकाय चुनाव के दौरान अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन में बाधा उत्पन्न करने के आरोप भी लगाए गए थे. मसूरी में वर्ष 2021 से बिना पद सृजन के नियमों के विरुद्ध यह अधिकारी तैनात थे. नगर पालिका परिषद मसूरी के प्रशासक एवं उप जिलाधिकारी ने भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे.
हाईकोर्ट ने एडीएम के आदेश को किया रद्द:जिसको लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आभास सिंह ने एडीएम के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट द्वारा एडीएम के मसूरी स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यमुक्त और मूल तैनाती में जाने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद मसूरी पहुंचकर कार्यभार संभाला.