नई दिल्ली: राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसफ स्टाफ ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी फेक इंटरव्यू रैकेट चला रहा था. वह अपने 3-4 साथियों के साथ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर आया था, जिसने पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा किया. आरोपी की पहचान पवन बैरवा के रूप में की गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक पीड़ित चितरंजन कुमार ने दावा किया है कि उसको नौकरी का अवसर दिलाने के नाम पर पवन बैरवा ने उससे ऑनलाइन 25 हजार रुपये का भुगतान करवाया था. जांच के दौरान इस ट्रांजेक्शन के बारे में पता चला कि यह राशि उसे डिजिटल पेमेंट ऐप के माध्यम से मिली थी. सीआईएसएफ पीआरओ अपूर्व पांडे ने बताया कि 5 जुलाई को सुरक्षा बल की टीम, एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में सर्विलांस कर रही थी. इस दौरान एक विजिटर की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी, जिस पर नजर रखी गई. इसके बाद संदिग्ध शख्स को देखकर रोका गया और उससे गहन पूछताछ की गई. इस दौरान वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.