राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीआईडी की टीम ने जोधपुर के एक गोदाम में मारा छापा, 20 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद - packing of adulterated ghee

सीआईडी की टीम ने जोधपुर की मंडोर मंडी स्थित एक गोदाम पर छापा मारा है. टीम को गोदाम से करीब 20 हजार लीटर मिलावटी घी मिला है. खाद्य विभाग की टीम की ओर से सैंपल लेकर मिलावटी घी को सीज कर दिया गया है.

20 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद
20 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 9:56 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलावटी घी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जोधपुर पश्चिम जिले के थाना महामंदिर इलाके में मंडोर मंडी स्थित एक गोदाम पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. गोदाम में विभिन्न प्रकार के कई नामी ब्रांड कंपनियों का लगभग 20 हजार लीटर मिलावटी घी बरामद किया गया. बीती देर रात चली कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग की टीम की ओर से सैंपल लेकर मिलावटी घी को सीज कर दिया गया है.

मिलावटी घी की पैकिंग :एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि मंडोर मंडी स्थित एक गोदाम में विभिन्न प्रकार के ब्रांड के देशी घी में मिलावटी घी की पैकिंग कर बाजार में पहुंचाया जा रहा है. सूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी और इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर की टीम गठित की गई. टीम में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश, कांस्टेबल नरेश और सुरेश को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में घी के गोदाम पर छापा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9000 किलो नकली घी किया जब्त

प्रतिष्ठित ब्रांड के घी के पीपे मिले : रविवार को सूचना की पुष्टि के बाद गठित टीम की ओर से एसएचओ महामंदिर के सहयोग से मंडोर मंडी स्थित श्री ऋषभ ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा गया. मौके पर फूड इंस्पेक्टर रेवन्त सिंह को सूचना देकर बुलाया गया. गोदाम में विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठित ब्रांड के घी के पीपे मिले, जो अलग-अलग जगह से लाकर बेचे जा रहे थे. मौके पर मिले पीपों में करीब 20,000 लीटर घी मिला, जिसे प्रथम दृष्टया मिलावटी होने के संदेह पर खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर सीज कर दिया है. सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details