कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर अब सैलानियों की आवाजाही बढ़ रही है. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों के पर्यटन स्थल भी पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारी को उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए बाहरी राज्यों से सैलानी यहां आएंगे और आसमान से बर्फबारी भी सैलानियों का स्वागत करेगी.
मनाली में क्रिसमस और नए साल की तैयारियां (ETV Bharat)
सैलानियों का स्वागत करने के लिए तैयार कुल्लू-मनाली के होटल
वहीं, जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटन कारोबारी पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा सैलानियों के लिए विशेष पैकेज भी तैयार किए जा रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर सैलानियों के लिए कुल्लू नाटी, डीजे, बोनफायर और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि सैलानियों को होटल में भी जश्न मनाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पर्यटन कारोबारी अब आसमान की राह भी ताक रहे हैं कि शायद क्रिसमस और नए साल के जश्न में बर्फबारी हो और सैलानी बर्फबारी के बीच अपना जश्न मना सकें.
मनाली में बढ़ी पर्यटकों की आमद (ETV Bharat)
मनाली जाने से पहले ही करवा लें एडवांस बुकिंग
वहीं, क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने मनाली आ रहे हैं तो होटल में एडवांस बुकिंग करवा लें, क्योंकि होटलों में एडवांस बुकिंग ने भी अब गति पकड़ ली है. पर्यटन कारोबारियों ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वो होटलों में एडवांस बुकिंग करवा कर ही आएं, क्योंकि अगर वह बिना एडवांस बुकिंग के आ रहे हैं तो मनाली की सर्द रातों में उन्हें ठिठुरना पड़ सकता है. मनाली के होटलों में 50 प्रतिशत कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं.
मनाली में बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद
पर्यटन नगरी मनाली में पिछले साल क्रिसमस व न्यू ईयर में खूब धमाल मचा था. इस बार भी 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पर्यटन कारोबार चरम पर रहने की उम्मीद है. मनाली के पर्यटन कारोबारी वेद ठाकुर, सचिन वत्स, पीटर ने बताया, "मनाली में क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर होटलों में बुकिंग तेज हो गई है. कुछ दिनों से मनाली में पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है. इस साल नए साल का जश्न मनाने आ रहे सैलानी विंटर कार्निवाल का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे, लेकिन 20 से 31 दिसंबर तक पर्यटन कारोबार चरम पर रहने की उम्मीद हैं. क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है."