हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में क्रिसमस की रही धूम, परिवार संग विशेष प्रार्थना सभा में लोगों ने लिया हिस्सा - CHRISTMAS IN AMBALA

अंबाला कैंट की सबसे पुरानी चर्च होली रीडिमर कैथोलिक में क्रिसमस का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया.

Christmas in Ambala
अंबाला में क्रिसमस का आयोजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 8:46 PM IST

अंबालाःहरियाणा में क्रिसमस धूम-धाम से मनाया गया. सभी जगहों पर चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया है. मनमोहक रंग बिरंगी लाइटिंग से सजे चर्च में क्रिसमस डे मनाया गया.अंबाला कैंट स्थित 100 साल से भी पुराने होली रीडिमर कैथोलिक चर्च में विशेष आयोजन किया गया. चर्च में पास्टर के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में जानकारी दी गई. पोस्टर में बताया गया है कि आपस में प्रेम करें.

होली रीडिमर कैथोलिक चर्च में क्रिसमस डे (Etv Bharat)

होटलों और रेस्टोरेंटों में किया गया क्रिसमस सेलिब्रेटःक्रिसमस के मौके पर बच्चे, युवा-बुजुर्ग सभी नये-नये कपड़ों में गिरजाघरों में नजर आए. बाजारों में भी क्रिसमस को लेकर काफी रौनक देखने को मिली. सेंटा क्लॉज की ड्रेस, तरह-तरह के क्रिसमिस गिफ्ट की लोगों ने जमकर खरीददारी की. दूसरी ओर लोग परिवार के साथ अलग होटलों और रेस्टोरेंटों में परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आये. बता दें कि क्रिसमस डे की तैयारियां बीते कई हफ्ते पहले से ही जारी थी.

अंबाला में क्रिसमस का नजारा (Etv Bharat)

विभिन्न धर्मों के लोग चर्च पहुंचेःऐसा नहीं कि केवल ईसाई धर्म के लोग ही चर्च जा रहे थे बल्कि दूसरे धर्मों के लोग भी क्रिसमस के सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. मौके पर लोगों ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने लोगों को प्यार प्रेम से साथ रहने का संदेश दिया है. प्रभु यीशु का संदेश है कि परमात्मा को कभी भी नहीं भूलना चाहिए वो हमेशा हमारे साथ होते हैं. चाहे हम कहीं भी रहें. हमें लालच नहीं करना चाहिए. किसी के प्रति द्वेष नहीं रखना चाहिए. हमें इगो नहीं रखनी चाहिए. सभी के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए.

होली रीडिमर कैथोलिक चर्च में क्रिसमस डे (Etv Bharat)

लोग आपस में प्यार से रहेंः होली रीडिमर कैथोलिक चर्च के पास्टर रिचर्ड डेविड ने कहा कि ये ब्रिटिश टाइम का चर्च है. इसका इतिहास 100 साल से भी पुराना है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म हम सब के उद्धार के लिए हुआ है. वो हम सब के लिए मरे और मर कर फिर जी उठे. उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को सबसे बड़ी शक्ति बताया. उन्होंने कहा कि उनका मरकर जी उठना ही हमारे लिए हर्ष का विषय है. प्रभु यीशु मसीह कहते हैं कि जो मेरे पास आएगा उसका कभी विनाश नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़ी घटनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि प्रभु यीशु मसीह लोगों को आपस में प्यार से रहने का संदेश देते हैं.

होली रीडिमर कैथोलिक चर्च में क्रिसमस डे (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - CHRISTMAS 2024 WISHES

ABOUT THE AUTHOR

...view details