जशपुर: जशपुर में बीजेपी विधायक रायमुनि भगत पर ईसाई समाज के खिलाफ विवादास्पद बयान देने का आरोप लगा है. जिसके खिलाफ पूरा ईसाई समाज लामबंद हो गया है और ईसाई आदिवासी महासभा न्याय यात्रा निकाल रहा है. इस पदयात्रा की शुरुआत शनिवार सुबह जशपुर के शांति भवन से हुई. उसके बाद यह यात्रा जशपुर से कुनकुरी होते हुए काईकछार तक पहुंची. यहां पदयात्रा को रोकने के लिए घाटी में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इस न्याय यात्रा की अगुवाई ईसाई आदिवासी महासभा के अध्यक्ष अनिल किस्पोटा कर रहे हैं. इसमें कांग्रेस नेता यूडी मिंज भी शामिल हुए.
रायकेरा में पुलिस ने रोकी पदयात्रा: प्रशासन की बिना अनुमति लिए नेशनल हाईवे पर पदयात्रा निकालने की वजह से इसे रोका गया है. लोरो घाटी शिव मंदिर के नीचे बने बेरियर पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी समेत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को भी यहां तैनात किया गया है. पुलिस ने जशपुर और कुनकुरी के बीच रास्ते में लोरो घाटी में बैरिकैडिंग लगाई गई है. उसके बाद इस पदयात्रा को रोका गया है.