झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रद्द हुई चौकीदार बहाली की दौड़ को लेकर बवाल, अभ्यर्थियों ने शुरू किया आंदोलन

पलामू में चौकीदार बहाली का आयोजन 29 सितंबर को किया गया मगर बाद में रद्द कर दिया, दौड़ की प्रक्रिया अब 30 नवंबर को होगी.

CHOWKIDAR RECRUITMENT RACE
विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

पलामूः जिला पलामू में चौकीदार बहाली को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया. यहां पर चौकीदार बहाली के लिए हुई दौड़ को रद्द कर दिया गया है. अब दौड़ की प्रक्रिया 30 नवंबर को फिर से होगी. पलामू में चौकीदार के 155 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन में अनुसूचित जाति के पद के लिए आरक्षण को जीरो किया गया था और बाद में पूरा मामला हाईकोर्ट में चला गया.

इस मामले में बहाली की प्रक्रिया जारी की गयी थी और 29 सितंबर को बहाली की दौड़ का आयोजन किया गया. मगर 25 नवंबर को चौकीदार बहाली की दौड़ की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. बहाली की प्रक्रिया रद्द करने के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. सफल हुए अभ्यर्थी लगातार समाहरणालय में लगातार जमे हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार अपील कर रहे हैं.

अभ्यर्थियों से बात करते हुए ईटीवी भारत संवाददाता (Etv Bharat)

एक अक्टूबर को पलामू के सदर एसडीएम के तरफ से एक पत्र जारी किया गया और उसमें कहा गया कि बहाली की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई थी. पलामू जिला प्रशासन के तरफ से 25 सितंबर को एक पत्र जारी किया गया और कहा गया कि उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में जांच के बाद दौड़ को रद्द किया गया है.

दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थी अरुण कुमार ने बताया कि उनके साथ ना इंसाफी हो रही है. एक बार बोला गया कि किसी प्रकार की बहाली में गड़बड़ी नहीं हुई है और दूसरी बार दौड़ की प्रक्रिया को रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि वे सब एकजुट हैं और आंदोलन करेंगे. ज्ञात रहे कि 29 सितंबर के जिस बहाली की दौड़ का आयोजन किया गया था उसमें 215 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details