चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान लोकसभा की कार्यवाही में भाग लिया. इस दौरान सांससद सीपी जोशी ने संसदीय क्षेत्र के एक प्रमुख मद्दे को पुरजोर ठंग से उठाया. उन्होंने मन्दसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा एवं नीमच-बेंगू-रावतभाटा-कोटा रेल लाइन को शीघ्र स्वीकृत करने आग्रह किया.
सांसद सीपी जोशी ने सदन के समक्ष संसदीय क्षेत्र की समस्या रखते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ का प्रतापगढ़ जिला रेल लाइन से वंचित है. वैसे तो संसदीय क्षेत्र में नवीन रेलवे लाइन, विद्युतिकरण, दोहरीकरण आदि के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, लेकिन प्रतापगढ़ एवं बेंगू क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर रेलवे की सेवाऐं अभी तक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मन्दसौर से प्रतापगढ़ होते हुए बांसवाड़ा डुंगरपुर नयी रेलवे लाइन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो गया है.