राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद जोशी ने लोकसभा में उठाई मन्दसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा व बेंगू-रावतभाटा-नीमच रेल लाइन की मांग - CP JOSHI DEMANDS RAIL LINE

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र का मुद्दा उठाया. उन्होंने रेल लाइन की मांग सदन के सामने रखी.

Chittorgarh MP CP Joshi
सांसद सीपी जोशी (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 4:07 PM IST

चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान लोकसभा की कार्यवाही में भाग लिया. इस दौरान सांससद सीपी जोशी ने संसदीय क्षेत्र के एक प्रमुख मद्दे को पुरजोर ठंग से उठाया. उन्होंने मन्दसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा एवं नीमच-बेंगू-रावतभाटा-कोटा रेल लाइन को शीघ्र स्वीकृत करने आग्रह किया.

सांसद सीपी जोशी ने सदन के समक्ष संसदीय क्षेत्र की समस्या रखते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ का प्रतापगढ़ जिला रेल लाइन से वंचित है. वैसे तो संसदीय क्षेत्र में नवीन रेलवे लाइन, विद्युतिकरण, दोहरीकरण आदि के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, लेकिन प्रतापगढ़ एवं बेंगू क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर रेलवे की सेवाऐं अभी तक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मन्दसौर से प्रतापगढ़ होते हुए बांसवाड़ा डुंगरपुर नयी रेलवे लाइन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो गया है.

पढ़ें:Lok Sabha : मीराबाई की जयंती पर चित्तौड़गढ़ में होंगे कार्यक्रम, सांसद जोशी के सवाल पर मंत्री शेखावत का जवाब

इसके साथ ही नीमच से बेंगू-रावतभाटा से कोटा तक के लिये भी फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य मंजूर हो गया है. जोशी ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि पीएम गतिशक्ति या अन्य योजना के तहत इन रेलवे लाइनों की स्वीकृति करवायी जाए, ताकी यहां के लोगों को भी लाभ मिल सके. इससे पहले सोमवार को सांसद जोशी ने मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव वर्ष पर देश में विभिन्न ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर मीराबाई से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निर्णय किया है. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या चित्तौड़ में मीराबाई के नाम पर कोई स्मारक बनाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details