राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक बार फिर देश में चमका चित्तौड़गढ़ के आंचल मदर मिल्क बैंक का नाम, टॉप-3 में शामिल - Mother Milk Bank

Aanchal Mother Milk Bank : आंचल मदर मिल्क बैंक को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन मदर मिल्क बैंकों में शामिल किया गया है. सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ और आंचल मदर मिल्क बैंक के प्रभारी डॉ. जयसिंह मीणा को सम्मान से नवाजा गया.

आंचल मदर मिल्क बैंक को सम्मान
आंचल मदर मिल्क बैंक को सम्मान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 9:01 AM IST

चित्तौड़गढ़ :जिले के महिला एवं बाल चिकित्सालय स्थित आंचल मदर मिल्क बैंक ने फिर देश में अपना परचम लहराया है. इस बैंक को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन मदर मिल्क बैंकों में शामिल किया गया है. चौथे साउथ एशिया लेम्बकॉन में हैदराबाद में आयोजित मेरीगोल्ड होटल में 28 सितम्बर को सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ और आंचल मदर मिल्क बैंक के प्रभारी डॉ. जयसिंह मीणा को इस सम्मान से नवाजा गया. लेक्टेशन मैनेजमेंट, मिल्क बैंकिंग एवं ब्रेस्ट फीडिंग कान्फ्रेंस की ओर से यह सम्मान दिया गया. इस संबंध में डॉ. मीणा ने बताया कि आंचल मदर मिल्क बैंक की टीम लगातार सहयोग दे रहीं हैं. उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी मदर मिल्क बैंक देश में परचम लहराएगा.

अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के जरिए मदर मिल्क बैंक ने शीर्ष स्थान हासिल किया है और धात्री मदर्स मिल्क बैंक अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए हैं. इस संबंध में सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. जयसिंह मीणा को 10 हजार रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. डॉ. मीणा ने बताया कि यह अवार्ड मदर मिल्क बैंक के समस्त स्टाफ, चिकित्सालय परिवार के समर्पण का परिणाम है. अवार्ड लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें.आंचल मदर मिल्क बैंक बना नवजातों के लिए जीवनदायी, अब तक 19700 बच्चों को मिला लाभ - Aanchal Mother Milk Bank in Alwar

मां के दूध से शिशुओं का जीवन बचा रहा :आंचल मदर मिल्क बैंक को नवजात शिशुओं के स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करने और माताओं को दुग्ध दान के माध्यम से हजारों शिशुओं का जीवन बचाने के प्रयासों के लिए यह सम्मान मिला है. चित्तौड़गढ़ का मदर मिल्क बैंक लगातार माताओं को दुग्ध दान के लिए प्रोत्साहित करता रहा है और इसमें डॉ. जयसिंह मीणा और उनकी टीम के अथक प्रयास शामिल है. उन्होंने नवजात और अतिगंभीर कुपोषित शिशुओं का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेक्टेशन मैनेजमेंट में आंचल मदर मिल्क बैंक की सराहना करते हुए दूसरे मदर मिल्क बैंक को इस उदाहरण पर चलने के लिए प्रेरित किया है.

7 साल में मिल चुके हैं सात पुरस्कार :आंचल मदर मिल्क बैंक को पूर्व में भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुके हैं. इस मदर मिल्क बैंक को 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड, 2018 में राज्य स्तर पर अवार्ड के साथ-साथ बैंक प्रभारी चिकित्सक को राज्य स्तर पर और बैंक लेक्टिशियन काउंसलर को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया है. हाल ही में मिले धात्री मदर्स मिल्क बैंक अवार्ड मिलने पर एक बार फिर कर्मचारियों ने हर्ष जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details