सतना: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार देर रात चित्रकूट पहुंचे. यहां उन्होंने सियाराम कुटीर में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद मंगलवार सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद चित्रकूट के समग्र विकास की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ चित्रकूट के विकास को लेकर गहराई से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने मोहन यादव ने सभी को अपनी मंशा से अवगत कराते हुए कहा "हम अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट का विकास करना चाहते हैं."
चित्रकूट में भगवान श्री राम का वनवासी लोक बनेगा
मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के आरोग्य धाम के मंदाकिनी रिसोर्ट में ये बैठक ली. बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, नागौर विधायक नागेंद्र सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उज्जैन महालोक की भांति भगवान श्री राम का वनवासी लोक चित्रकूट में बनाने की रूपरेखा तय की गई. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के भगवान कामतानाथ के 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग में होने वाले विकास कार्यों के बीच चर्चा की. इसके साथ ही सीएम ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत द्वारा जिले में नवाचार के रूप में सुपर सीडर मशीन को हरी झंडी दिखाई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताई चित्रकूट के विकास की रूपरेखा (ETV BHARAT) मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूहों को राशि वितरित की
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 138 स्व सहायता समूहों के लिए 4 करोड़ 12 लाख रुपए वितरित किए. वन विभाग द्वारा विकसित रामवन गमन अनुभूति वाटिका में मुख्यमंत्री ने पीपल, बरगद और नीम का पौधरोपण किया. इसके साथ ही सीएम ने वन देवी मंदिर जाकर दर्शन और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने वन देवी मंदिर में वन विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया को बताया "चित्रकूट का अयोध्या के तर्ज पर विकास होगा. कई प्रकार के विकास कार्यों के प्रस्ताव और प्लान भी सामने आए हैं. चित्रकूट में निजी क्षेत्र में भी विकास की संभावनाएं हैं. सबके भाव से चित्रकूट का धाम भव्य रूप से बने, इस पर हमने काफी विचार विमर्श किया है."