चित्रकूट :भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम में सोमवार से 3 दिवसीय भव्य दीपोत्सव की शुरुआत हुई. चित्रकूट धाम तीर्थ परिषद की ओर से कराए जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत तमाम साधु-संतों की मौजूदगी में हुई. शुभारंभ पर बुंदेली कलाकारों से लेकर देश के तमाम राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. मंगलवार और बुधवार को भी कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे. कार्यक्रम में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
चित्रकूट में दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. (Video Credit; ETV Bharat) राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में तीन दिवसीय दीपावली महोत्सव-2024 का भव्य शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आज पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति देंगी. बुधवार को इंडियन आइडल फेम अमित साना और शिवा चौधरी अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके पूर्व सोमवार को ज्योति ठाकुर एंड म्यूजिशियन टीम ने अपनी प्रस्तुति दी.
संतों ने बताया कि इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने और बुंदेली लोक कला से रूबरू कराने के मकसद से सीएम योगी की ओर से चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद के जरिए की जा रही यह पहल काफी सराहनीय है.
चित्रकूटधाम तीर्थ परिषद की ओर से चित्रकूटधाम बस अड्डे, रेलवे, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग तक लगभग 20 किमी के सभी चौराहों की सजावट की गई है. जगह-जगह बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. प्रभु श्रीराम और माता सीता की आकर्षक झांकियों को भी सजाया गया है. रामघाट में लेजर लाइट के जरिए दीपदान के दृश्यों को भी दिखया जा रहा है. प्रभु श्रीराम की तपोभूमि को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
यह भी पढ़ें :अयोध्या दीपोत्सव; 28 लाख दीयों से सजी राम की पैड़ी, बनेगा नया विश्व कीर्तिमान, पधारेंगे प्रभु श्रीराम