पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार में राजनीति करना चाहते हैं. वह बिहार में विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह राज खोले. उन्होंने कहा कि शुरू से 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' का हमारा नारा रहा है. वो चाहते हैं कि बिहार की राजनीति करें. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम करेंगे. यहां बता दें कि वो अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
क्या चिराग सीएम फेस होंगे?: चिराग पासवान से यह सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार के बाद वो मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इस पर थोड़ा असहज होते हुए उन्होंने इंकार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए चुनाव लड़ने वाला है. उन्होंने दावा कि अगली बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के बाद कौन होगा इस सवाल का उत्तर देने से बचते नजर आये. सिर्फ इतना कहा कि यह सब चीज गठबंधन तय करता है.
तेजस्वी पर हमलाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि 'जिस तरह से बीजेपी ने नीतीश कुमार को डूबोया है उसी तरह से चिराग पासवान को भी डूबा देगी.' इस पर चिराग ने इंडिया गठबंधन में अविश्वास होने की बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इसी ताक में रहते हैं कि एनडीए में फूट हो. उन्होंने लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपे जाने वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सभी एकजुट नहीं हैं, इसलिए एनडीए पर निशाना साध रहे हैं.