पटना: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनावचल रहा है, लेकिन बिहार के मतदाताओं में मायूसी देखी जा रही है. बिहार के मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव की तुलना में काफी कमी आई है, जिसको लेकर LJPR सांसद चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन में कोई मजबूत नेतृत्व नहीं है, जिस कारण उनके वोटर निराश हैं और वोट नहीं कर रहे.
'विपक्ष के वोटरों में उत्साह नहीं': चिराग पासवान ने कहा कि वोटिंग परसेंटेज कम होने का कारण सिर्फ यही है कि महागठबंधन के वोटरों में कोई उत्साह नहीं है. किस बात का उत्साह होगा ? एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन में नेता, नेतृत्व है, नीति है, जो सपष्ट तौर पर दिखती है. वहीं महागठबंधन या इंडि गठबंधन में कोई मजबूत नेतृत्व नहीं है, तभी तो पहले चरण के चुनाव में किसी बड़े नेता ने दौरा नहीं किया.
"जिस तरीके से विपक्ष के नेता आमने-सामने भिड़ रहे हैं. जिस तरीके से विपक्ष के लोग ये बोल रहे हैं, कि उसको (पप्पू यादव) हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए. यही सब कारण से किसी भी घटक दल के वोटरों में कोई उत्साह नहीं है. वहीं एनडीए में पीएम मोदी और गठबंधन के तौर-तरीके को देख कर हमारा वोटर वोट देने निकल रहा है."-चिराग पासवान, LJPR प्रमुख
राजद पर भी साधा निशाना:चिराग पासवान ने कहा कि वर्ष 2014 में जो हालात बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का हुआ था. इस बार उससे भी ज्यादा बदतर हालात बिहार में उनका होने वाला है. जनता ने यह मन बना लिया है कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी और उनके गठबंधन का बिहार में सफाया करेगी.