पटना:लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवानसे जब पूछा गया कि कल आपने हाजीपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था, उसके बाद वहां समाज के लोगों ने उस मूर्ति को दूध से धोया है. इस पर उन्होंने कहा कि इसी मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर लड़ते रहे. हमारे पिताजी लड़ते रहे.
'इस मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं'- चिराग: चिराग पासवान ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मानसिकता राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जो दल हैं उनकी हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो लोग बिहार को बर्बाद कर चुके हैं. आज मैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से बिहारियों को एकजुट करने की बात करता हूं. जात-पात मजहब से उठकर बिहारियों के विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस और राजद के नेता और उनके समर्थक इस तरीके की जातिवादी भावनाओं को छूत अछूत की भावना को भड़काने का काम कर रहे हैं.
"ऐसे में सभ्य बिहारी भी इसे देख रहे हैं. लोग ये भी देख रहे हैं कि बिहार में कौन इस तरह की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है. 21वीं सदी का पढ़ा लिखा युवा हूं. इन बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन जो इस मानसिकता क बढ़ावा देते हैं उन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बादी के कगार पर धकेला हुआ है."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR