बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एक दशक से ज्यादा सत्ता में थे, कितने लोगों को दिया रोजगार?' चिराग ने मांगा तेजस्वी से जवाब - Chirag Paswan On RJD Manifesto - CHIRAG PASWAN ON RJD MANIFESTO

Chirag Paswan On Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसे लेकर एनडीए लगातार निशाना साध रही है. इसमें तेजस्वी यादव ने जनता को 24 वचन दिए हैं. देश भर में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और प्रतिवर्ष गरीब बहनों को रक्षा बंधन में 1 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. इस बात को लेकर अब एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने भी जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 2:20 PM IST

आरजेडी के मेनिफेस्टो पर चिराग पासवान का जवाब

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी के चुनावी घोषणा पत्र पर एनडीए नेताओं द्वारा लगातार तंज कसा जा रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने भी इस आरजेडी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि चुनावी समय है इसलिए तेजस्वी यादव को नौकरी दिख रही है और यही वजह है कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा वह कर रहे हैं.

"एक दशक से ज्यादा उनके परिवार का बिहार में शासन रहा है, कितने लोगों को नौकरी दी ये भी बिहार की जनता जानती है. जिन लोगों को नौकरी उनके परिवार के ने दी भी है तो किस तरह से दी है ये भी सब जानते हैं. आज चुनावी मौसम में उन्हें नौकरी की याद आई है पहले कहां थे वो और क्या कर रहे थे."-चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपीआर

'महिलाओं को उनकी सरकार में नहीं मिला सम्मान': गरीब महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर एक-एक लाख रुपये देने की बात पर चिराग ने कहा कि बिहार में जब उन लोगों की सरकार थी, तो महिलाओं का कितना सम्मान लोगों ने किया, यह भी बिहार की जनता जानती है. किस तरह का माहौल था, महिलाएं घर से नहीं निकाल पाती थी और आज यही लोग महिलाओं को एक-एक लाख रुपया देने का वादा कर रहे हैं.

जनता नरेंद्र मोदी को चुनेगी पीएम:वहीं चिराग ने आगे कहा कि आप समझ लीजिए जो कुछ यह कह रहे हैं, वह सिर्फ चुनावी घोषणा है. देश की जनता ने मन बना लिया है कि फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को वह चुनने का काम करेंगे. साथ ही बिहार की जनता ने भी या मन बना लिया है कि 40 में से 40 सीट इस बार एनडीए गठबंधन की झोली में देंगे. इनके कुछ भी घोषणा पत्र निकालने और कुछ भी चुनावी वादे करने से कुछ नहीं होने वाला है.

पढ़ें-महिलाओं को 1 लाख रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली, जानें RJD के मेनिफेस्टो की 24 बड़ी बातें - RJD Manifesto

ABOUT THE AUTHOR

...view details