मुजफ्फरपुरःशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में उस समय सनसनी मच गई जब एक चीनी बंदी ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. बताया जाता है कि चीनी नागरिक ने शौचालय में जाकर अपने चश्मे के शीशे से अपना प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की.
बंदियों ने दी जेल प्रशासन को सूचनाःजानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद चीनी नागरिक शौचालय में बेहोश होकर गिर पड़ा. जेल के दूसरे बंदियों ने जब उसे खून से लथपथ बेहोश देखा तो जेल प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज किया जा रहा है.
जांच में जुटा जेल प्रशासनःचीनी बंदी की इस हरकत के बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले को लेकर जंल में बंद दूसरे बंदियों से भी पूछताछ की. जेल सुपरिंटेंडेट ने बताया कि "चीनी बंदी ने सेल्फ इंजरी की कोशिश की है. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है."
बिना वीजा के भारत आया चीनी नागरिकः बता दें कि 6 जून को मुजफ्फरपुर की ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने इस चीनी नागरिक को बिना वीजा के गिरफ्तार किया था.उसने नेपाल बार्डर से भारत में इंट्री ली थी। उसके पकड़े जाने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम ने भी पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद उसे जेल के हॉस्पिटल वार्ड में डाला गया था. जहां उसकी जांच की जा रही थी.