सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत पांवटा साहिब व नाहन वन मंडलों के अधीन आने वाले प्रभावित इलाकों में में हाथियों ने खूब आतंक मचाया हुआ है. हाथियों से लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके साथ-साथ लोगों को हर उस तरीके से जागरूक किया जा रहा है, जिससे हाथियों के आवागमन से बचाव हो सके.
हाथियों को दूर रखेगा 'चिली स्मोक'!
इसी कड़ी में अब वन विभाग ने कर्नाटक से आए एक्पर्ट के साथ मिलकर लोगों को ‘चिली स्मोक’ से हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने का फार्मूला बताया है. दरअसल वन विभाग ने कर्नाटक से आए वेटरनरी डॉक्टर एवं हाथियों के फील्ड के एक्सपर्ट डॉ. रुद्रा को यहां आमंत्रित किया. जिन्होंने पांवटा साहिब व नाहन वन मंडल के हाथी प्रभावित इलाकों में लोगों को ‘चिली स्मोक’ के बारे में जानकारी दी.
कौन है डॉ. रुद्रा ?
बता दें कि डॉ. रुद्रा पिछले 30-35 सालों से ये काम कर रहे हैं. उन्होंने नेपाल, भूटान, असम आदि जगहों पर हाथियों पर काम किया है. काफी सालों तक उन्होंने हाथियों का ईलाज किया है. साथ ही हाथियों को लेकर कई काम किए हैं. वह इसके एक्सपर्ट के तौर पर जाने जाते हैं. वन विभाग की टीम के साथ डॉ. रुद्रा ने पहले पांवटा साहिब और फिर नाहन वन मंडल के तहत हाथी प्रभावित इलाकों कोलर, कटासन, बड़ाबन, शंभूवाला, बोहलियों आदि में तकरीबन 350 लोगों को हाथियों को लेकर जागरूक किया. साथ ही चिली स्मोक मेथड से लोगों के साथ-साथ वन कर्मियों को भी अवगत करवाया.
ऐसे यूज करें ‘चिली स्मोक’ टेक्नीक
डॉ. रुद्रा ने प्रभावित इलाकों में हाथियों को भगाने के लिए लोगों को चिली स्मोक (मिर्ची का धुआं) इस्तेमाल करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि एक टीन के कनस्तर का एक हिस्सा काटकर उसमें गोबर के कुछ उपले रखें. थोड़े से डीजल का प्रयोग कर उपलों को आग लगाएं. धुएं के बीच 10 मिनट बाद उपलों के ऊपर 200 ग्राम लाल सूखी मिर्ची डाल दें. जैसे-जैसे यह लाल मिर्ची उपलों के बीच जलेगी, वैसे-वैसे चारों दिशाओं में यह धुआं फैलेगा. चिली स्मोक की इस गंद से हाथी रिहायशी इलाकों का रुख नहीं करेंगे और जंगल में ही रहेंगे. दूसरा तरीका यह है कि डंडे पर टाट या बोरी की तीन परत बनाकर उस पर भी मिर्ची का प्रयोग किया जा सकता है. इन्हें ऐसे स्थानों पर गाड़ दें, जहां पर हाथियों की आमद अधिक रहती है. हाथियों के आने पर यह तकनीक अपनाएं. मिर्ची के धुएं से परेशान होकर हाथी वापस जंगल में भाग जाते हैं.