ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के तीखे तेवर, चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी को दी नसीहत, टॉयलेट टैक्स पर नेता प्रतिपक्ष को दी ऐसी चुनौती कि सभा में गूंजे ठहाके - DEPUTY CM MUKESH AGNIHOTRI

बिलासपुर में सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न समारोह में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे.

मुकेश अग्निहोत्री का जयराम ठाकुर पर हमला
मुकेश अग्निहोत्री का जयराम ठाकुर पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 7:36 PM IST

शिमला/बिलासपुर: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में जश्न मनाया गया. इस दौरान सरकार ने भीड़ जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भीड़ देखकर उत्साह में आए कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा पर करारे वार किए. दिलचस्प बात ये थी कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुकाबले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के तेवर अधिक तीखे थे.

डिप्टी सीएम ने मंच से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर खूब हमले किए. यही नहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी ही सरकार के मुख्य सचिव को भी खूब बातें सुनाई. जिक्र हो रहा था कि भाजपा नेता राज्य सरकार को गिराने की कोशिश में लगे रहते हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कई बार भाजपा पर इसी मसले को लेकर हमले बोले. इसी की आड़ में मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य सचिव को संबोधित करते हुए कहा-मैं अपने चीफ सेक्रेटरी साहिब को भी यहां कहना चाहता हूं. अपनी अफसरशाही को सबको बता दो कि ये सरकार नहीं गिरने वाली. सारे अफसरों और कर्मियों को बता दो, ये नहीं गिरने वाली. ये जो आप रोज-रोज बैठक कर जो चर्चा करते हो आप लोग बंद कमरों में, ये गवाह है इतने मंच पर हमारे नेता बैठे हैं, इतने लोग बैठे हैं, ये इस सरकार के काम की गवाही देने आए हैं.

मुकेश अग्निहोत्री का जयराम ठाकुर पर हमला (ETV Bharat)

"न सीएम समोसा खाते हैं न हमें खाने देते हैं"

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में समोसे का जिक्र भी किया. उन्होंने समोसे के बहाने डीजीपी पर को भी नसीहत दे डाली. डिप्टी सीएम ने कहा कि आजकल भाजपा वाले हर जगह समोसे बांट रहे हैं. भाजपा वाले कहते हैं सीएम का समोसा था. अरे, मैं तुमको कहना चाहता हूं कि पुलिस की किसी चीज को कोई हाथ न लगाए. पुलिस के समोसे को हाथ लगाओगे तो क्या होगा? वो मुख्यमंत्री का समोसा थोड़े ही न था. न सीएम समोसा खाते हैं और न हमें खाने देते हैं. वो तो पुलिस का समोसा था. डीजीपी साहब बैठे हैं, डीजीपी साहब को अपना समोसा संभाल कर रखना चाहिए.

"जयराम जी, 24 घंटे एक टॉयलेट में बैठो, फिर देखो बिल आया या नहीं"

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने टॉयलेट टैक्स वाले मसले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सभा में बैठा कोई व्यक्ति बताए कि किसी ने टॉयलेट जाने का टैक्स दिया? इसके बाद डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि वो एक ट्रायल करें, एक प्रयोग करें, 24 घंटे एक टॉयलेट में बैठो, फिर बाद में देखो को मेरा बिल आया कि नहीं आया. ये सुनते ही पंडाल में हंसी फूट गई.

"कुकर की सीट मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे"

अपने भाषण में मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी को लेकर पक्ष रखा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि आजकल भाजपा वाले कह रहे हैं कि कुकर के पैसे ले लिए. अरे कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे आप. कितना झूठ बोलोगे. झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब रैली है तो एचआरटीसी की बसों में हीटर के पैसे की बात कर रहे हैं. डिप्टी सीएम के संबोधन का अधिकांश हिस्सा भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को घेरने वाला ही था.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार@2 साल: CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ, टॉयलेट टैक्स और सरकार गिराने की साजिश पर जमकर कोसा

शिमला/बिलासपुर: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में जश्न मनाया गया. इस दौरान सरकार ने भीड़ जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भीड़ देखकर उत्साह में आए कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा पर करारे वार किए. दिलचस्प बात ये थी कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुकाबले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के तेवर अधिक तीखे थे.

डिप्टी सीएम ने मंच से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर खूब हमले किए. यही नहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी ही सरकार के मुख्य सचिव को भी खूब बातें सुनाई. जिक्र हो रहा था कि भाजपा नेता राज्य सरकार को गिराने की कोशिश में लगे रहते हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कई बार भाजपा पर इसी मसले को लेकर हमले बोले. इसी की आड़ में मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य सचिव को संबोधित करते हुए कहा-मैं अपने चीफ सेक्रेटरी साहिब को भी यहां कहना चाहता हूं. अपनी अफसरशाही को सबको बता दो कि ये सरकार नहीं गिरने वाली. सारे अफसरों और कर्मियों को बता दो, ये नहीं गिरने वाली. ये जो आप रोज-रोज बैठक कर जो चर्चा करते हो आप लोग बंद कमरों में, ये गवाह है इतने मंच पर हमारे नेता बैठे हैं, इतने लोग बैठे हैं, ये इस सरकार के काम की गवाही देने आए हैं.

मुकेश अग्निहोत्री का जयराम ठाकुर पर हमला (ETV Bharat)

"न सीएम समोसा खाते हैं न हमें खाने देते हैं"

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में समोसे का जिक्र भी किया. उन्होंने समोसे के बहाने डीजीपी पर को भी नसीहत दे डाली. डिप्टी सीएम ने कहा कि आजकल भाजपा वाले हर जगह समोसे बांट रहे हैं. भाजपा वाले कहते हैं सीएम का समोसा था. अरे, मैं तुमको कहना चाहता हूं कि पुलिस की किसी चीज को कोई हाथ न लगाए. पुलिस के समोसे को हाथ लगाओगे तो क्या होगा? वो मुख्यमंत्री का समोसा थोड़े ही न था. न सीएम समोसा खाते हैं और न हमें खाने देते हैं. वो तो पुलिस का समोसा था. डीजीपी साहब बैठे हैं, डीजीपी साहब को अपना समोसा संभाल कर रखना चाहिए.

"जयराम जी, 24 घंटे एक टॉयलेट में बैठो, फिर देखो बिल आया या नहीं"

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने टॉयलेट टैक्स वाले मसले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सभा में बैठा कोई व्यक्ति बताए कि किसी ने टॉयलेट जाने का टैक्स दिया? इसके बाद डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि वो एक ट्रायल करें, एक प्रयोग करें, 24 घंटे एक टॉयलेट में बैठो, फिर बाद में देखो को मेरा बिल आया कि नहीं आया. ये सुनते ही पंडाल में हंसी फूट गई.

"कुकर की सीट मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे"

अपने भाषण में मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी को लेकर पक्ष रखा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि आजकल भाजपा वाले कह रहे हैं कि कुकर के पैसे ले लिए. अरे कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे आप. कितना झूठ बोलोगे. झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब रैली है तो एचआरटीसी की बसों में हीटर के पैसे की बात कर रहे हैं. डिप्टी सीएम के संबोधन का अधिकांश हिस्सा भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को घेरने वाला ही था.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार@2 साल: CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ, टॉयलेट टैक्स और सरकार गिराने की साजिश पर जमकर कोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.