अररिया:बिहार के अररिया में चोरी के आरोप में युवक के साथ ऐसी हरकत की गयी, जिससे मानवता तार-तार हो गयी है. चोरी के आरोप में युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया गया. जो भी इस घटना का वीडियो देख रहा है, सभी एक ही बात कह रहे हैं, 'यह तो तालिबानी से भी ज्यादा खतरनाक है'.वहीं,राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल पर भी इस घटना की निंदा की गई है.
चोरी के आरोप में अमानवीयः यह अमानवीय घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड नंबर 27 की है. बर्मा सेल पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति को रस्सी से बांध रखा गया था. लोगों का आरोप था कि इसने चोरी की है. कुछ लोगों ने पहले युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद उसके दोनों हाथ को पीछे की ओर बांध दिया गया और फिर पैंट उतार दिया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलः दो से तीन लोग युवक को पकड़ कर पीछे से प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल दिया. हैरानी की बात है कि वहां खड़े अन्य लोग मजा लेते रहे लेकिन किसी ने ऐसे करने से रोका नहीं. वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है.
एक आरोपी गिरफ्तारः नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में वीडियो का सत्यापन किया गया. एक आरोपी सिफत नियाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना पुष्टि पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर भी की है.