दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश से फरवरी के पहले ही दिन बढ़ी ठिठुरन, जानें आज क्या रहेगी मौसम और एक्यूआई की स्थिति - एयर क्वालिटी इंडेक्स

Delhi Weather Update Today: राजधानी में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश से ठिठुरन बढ़ गई, जबकि लोगों ने सोचा था कि फरवरी की शुरुआत से ठंड में कुछ कमी आएगी. उधर एक्यूआई में कुछ कमी देखने को मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

rain in delhi
rain in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 9:31 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद, ठिठुरन पहले से ज्यादा बढ़ गई है. इससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई. वहीं खराब मौसम की वजह से हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा और हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.

वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. दिल्ली के पालम में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 23.0 मिलीमीटर और सफदरजंग में 30.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसमें बाहरी दिल्ली के नरेला, अलीपुर, पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार, दिल्ली देहात के जाफरपुर कलां, नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम, सफदरजंग और साउथ दिल्ली के लोदी रोड के साथ महरौली वाला एरिया प्रमुख रूप से प्रभावित रहेगा. इसके अलावा एनसीआर में लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़ और इंदिरापुरम में भी बारिश हो सकती है.

बारिश के चलते जहां एक तरफ बारिश से लोगों को ठंड व जलजमाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ बारिश के बाद प्रदूषण की स्थिति में भी सुधार देखा गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सुबह 5:30 बजे औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 313 दर्ज किया गया, जो बुधवार के मुकाबले थोड़ा कम है. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद में 262, गुरुग्राम में 239, गाजियाबाद में 237, ग्रेटर नोएडा में 227 और नोएडा में एक्यूआई 267 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने बढ़ा दी परेशानी

उधर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 324, आईटीओ में 359, मंदिर मार्ग में 347, आरके पुरम में 338, पंजाबी बाग में 349, जेएलएन स्टेडियम में 308, नेहरू नगर में 335, द्वारका सेक्टर 8 में 330, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 310, अशोक विहार में 350, सोनिया विहार में 356, जहांगीरपुरी में 358 रोहिणी में 339, विवेक विहार में 350, नरेला में 324, ओखला फेज 2 में 318, वजीरपुर में 363 बवाना में 340, श्री अरविंद मार्ग में 327, पूसा में 317, मुंडका में 362 और आनंद विहार में एक्यूआई 347 दर्ज किया गया है. इसके अलावा न्यू मोती बाग में 344, अलीपुर में 296, एनएसआईटी द्वारका में 297, डीटीयू में 256, आया नगर में 299, लोधी रोड में 228, मथुरा मार्ग 258, आईजीआई एयरपोर्ट में 283, इहबास दिलशाद गार्डन में 253, बुराड़ी क्रॉसिंग में 283 और पटपड़गंज मेें एक्यूआई 176 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने एमसीडी को तीसरी किस्त के रूप में 803.69 करोड़ की मंजूरी दी

Last Updated : Feb 1, 2024, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details