बांका: बिहार के बांका में लगातार फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार अमरपुर क्षेत्र के चौखट गांव में फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से छह बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों की मदद से सभी बच्चों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है.
फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए आधा दर्जन लोग: फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हुए लोगों में राजेश मांझी का 12 वर्षीय पुत्र लड्डू कुमार, पांच वर्षीय पुत्री सपना कुमारी शामिल है. वहीं पिंटू मांझी का 12 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार, अजय मांझी की पांच वर्षीय पुत्री रबीना कुमारी, बारह वर्षीय पुत्री गंगिया कुमारी और उर्मिला देवी शामिल है. सभी का मायागंज भागलपुर में इलाज किया जा रहा है.
आधी रात को शुरू हुई उल्टी और दस्त की शिकायत: बच्चों के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात बच्चे केन्दुआर गांव में दुर्गा पूजा का मेला देखने गए थे. जहां से लौटने पर घर में भोजन कर सभी बच्चे सो गए. रात करीब 1 बजे सभी बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई. आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए पास के प्राइवेट क्लिनिक ले जाया गया, जहां बच्चों की स्थिति ज्यादा बिगड़ गई. डॉक्टर ने बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया है.