छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक के सवालों का जवाब नहीं दे सके बच्चे, बलरामपुर डीईओ ने 7 लोगों को भेजा नोटिस - Balrampur DEO notice to teachers

Balrampur DEO Notice To Teachers बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने आत्मानंद स्कूल के टीचर्स और प्रिंसीपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही को लेकर जवाब मांगा गया है.

Balrampur DEO notice to teachers
बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 1:54 PM IST

बलरामपुर:कुछ दिनों पहले बलरामपुर जिले की सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंची. इस दौरान विधायक ने कई क्लास का दौरा किया. 5वीं के बच्चों से विधायक ने कुछ सवाल किए लेकिन बच्चों के जवाब से वह हैरान रह गई.

विधायक ने बच्चों से पूछे ये सवाल:विधायक पैकरा ने बच्चों से मुख्यमंत्री का नाम, देश का नाम, राज्य के बारे में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे लेकिन क्लास का एक भी बच्चा जवाब नहीं दे पाया. जिससे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने नाराजगी जताई. इस बात की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई.

विधायक की नाराजगी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया और राजपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 6 टीचर्स और प्राचार्य को नोटिस जारी किया. इस नोटिस में स्कूल के शिक्षकों से बच्चों के मामूली प्रश्नों पर भी उत्तर नहीं दे पाने को लेकर जवाब मांगा गया.

प्रिंसीपल सहित सात टीचर्स को कारण बताओ नोटिस: स्वामी आत्मानंद विद्यालय राजपुर के प्राचार्य विजय तिर्की, संविदा प्रधान पाठक जयंत राणा, संविदा सहायक शिक्षक अंकित कुमार तिर्की, अलोक कुमार गुप्ता, खुशबू जायसवाल, ममता रूबि कुजूर, पूजा तिर्की को पढ़ाने में कोई रुचि नहीं रखने, विभाग की छवि धूमिल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.

बलरामपुर में असिस्टेंट रेवन्यू इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप, महिला ने कहा- 2017 से कर रहे प्रताड़ित
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली सरकार बेटियां बचाने में नाकाम: कांग्रेस
बस्तर में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, महिला पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बदतमीजी का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details