उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में फटे कपड़े में नंगे पैर झंडे बेच रहा था बच्चा, पसीजा डीसीपी का दिल, दिलाई नई जैकेट और जूते - पुलिस का मानवीय चेहरा

कानपुर सेंट्रल डीसीपी का मानवीय पक्ष (Human Face of Police) वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. डीसीपी ने कड़कड़ाती ठंड में झंड़े बेच रहे बच्चे को नई जैकेट और जूते-चप्पल दिलाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:41 PM IST

डीसीपी सेंट्रल कानपुर प्रमोद कुमार ने की झंडे बेच रहे बच्चे की मदद.

कानपुर : कानपुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. परेड की सद्भावना पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने इस गलन भरी सर्दी में तिरंगे बेच रहे एक बच्चे को देख उनका दिल पसीज गया. इसके बाद डीसीपी ने बच्चे को ठंड से बचने के लिए कपड़े और जूते खरीदकर दिये. डीसीपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


जूते और जैकेट मिलने के बाद खुशी से झूम उठा बच्चा : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बेगकनगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ड्यूटी पर तैनात डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुर्सी पर बैठे थे. तभी एक बच्चा हाथों में झंडे लिए बेचने पहुंचा. डीसीपी प्रमोद कुमार ने स्नेहपूर्वक बच्चे का नाम पता पूछा. बच्चे ने अपना नाम साहिल बताया. इसके बाद डीसीपी ने बच्चे फटे जूते और फटी जैकेट देखकर भावुक हो उठे. उन्होंने तुरंत नए जूते, चप्पल और नई जैकेट मंगवाई. नई जैकेट, चप्पल और जूते मिलने के बाद बच्चे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

डीसीपी को झंडे बेचने पहुंचा था बच्चाःडीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को पूरे शहर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल था. जगह-जगह शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी बीच वह भी जब ड्यूटी पर बेकनगंज में तैनात थे. तभी बेगमगंज का रहने वाला 7 वर्षीय साहिल उनके पास आया और झंडे खरीदने का आग्रह किया. इस पर झंडे उन्होंने खरीद लिए. साथ ही बच्चे को नए जूते, चप्पल और जैकेट दिलवाई. जरूरतमंद बच्चे की छोटी सी मदद के बाद उन्हें काफी खुशी मिली है.

यह भी पढ़ें : शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंची दिव्यांग महिला को पुलिस ने सरकारी वाहन से घर तक पहुंचाया, वीडियो वायरल
एसीपी ने फर्श पर बैठकर सुनी वृद्ध महिला की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details