कानपुर : कानपुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. परेड की सद्भावना पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने इस गलन भरी सर्दी में तिरंगे बेच रहे एक बच्चे को देख उनका दिल पसीज गया. इसके बाद डीसीपी ने बच्चे को ठंड से बचने के लिए कपड़े और जूते खरीदकर दिये. डीसीपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जूते और जैकेट मिलने के बाद खुशी से झूम उठा बच्चा : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बेगकनगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ड्यूटी पर तैनात डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुर्सी पर बैठे थे. तभी एक बच्चा हाथों में झंडे लिए बेचने पहुंचा. डीसीपी प्रमोद कुमार ने स्नेहपूर्वक बच्चे का नाम पता पूछा. बच्चे ने अपना नाम साहिल बताया. इसके बाद डीसीपी ने बच्चे फटे जूते और फटी जैकेट देखकर भावुक हो उठे. उन्होंने तुरंत नए जूते, चप्पल और नई जैकेट मंगवाई. नई जैकेट, चप्पल और जूते मिलने के बाद बच्चे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.