लखनऊ : बटलर पैलेस में रहने वाले आईएएस अफसर उज्ज्वल कुमार के घर में सोमवार देर रात एक युवक अचानक घुस गया. युवक का हिंसक रवैया देखकर अफसर, उनके परिजन और उनके स्टाॅफ के लोग घबरा गए. इस मामले में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हजरतगंज थाने लाया गया है. फिलहाल पूछताछ में अभी कुछ सामने नहीं आया है. उज्ज्वल कुमार महराजगंज, गोंडा और फिरोजाबाद के डीएम रह चुके हैं. वह कुछ माह के लिए डायरेक्टर सूचना भी रहे हैं.
बताया गया कि वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर व वर्तमान में विशेष सचिव एमएसएमई और सीईओ खादी उज्जवल कुमार हजरतगंज थानांतर्गत बटलर पैलेस स्थित सरकारी भवन में रहते हैं. सोमवार देर रात एक युवक उनके मकान में चोरी घुस आया था. युवक अजीब हरकतें कर रहा था और आक्रामक भी हो रहा था. इसे देखते हुए तत्काल हजरतगंज पुलिस को सूचना दी गई थी.
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है. आरोपी अपना नाम नहीं बता रहा है. युवक चोरी से आईएएस के सर्वेंट क्वार्टर से घुसा था. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि जांच की जा रही है. युवक के विषय में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है. वह हर बात पर आक्रामक हो जाता है. पूछताछ चल रही है.