उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ऋषिकेश में मिला, पंजाब की महिला गिरफ्तार - Stolen child found safe

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 4:53 PM IST

Child stolen from Haridwar found in Rishikesh हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को जीआरपी ने सकुशल ढूंढ लिया है. बच्चे को एक महिला ने चोरी कर लिया था. महिला से पूछताछ की जा रही है.

Child stolen from Haridwar found in Rishikesh
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

हरिद्वार से चोरी हुआ बच्चा मिल गया (Video- ETV Bharat)

हरिद्वारःउत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को हरिद्वार जीआरपी ने सकुशल ऋषिकेश से ढूंढ लिया है. सोमवार को एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया. इस मामले में पंजाब की एक महिला को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया. जीआरपी ने करीब 56 घंटों के भीतर मामले का खुलासा किया है.

जानें पूरा मामला: एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने बताया कि 9 अगस्त को सुबह 4:30 बजे के करीब बच्चे के पिता ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कोई उनके 8 माह के बच्चे को उठाकर ले गया है. जीआरपी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर समस्त यात्रियों से बारीकी से पूछताछ की. दो यात्रियों ने बताया कि उन्होंने एक 25 से 30 वर्ष की महिला को दून/हावड़ा एक्सप्रेस में बच्चे को उठाकर ले जाते हुए देखा था. जीआरपी ने चश्मदीदों के बताए महिला के पूरे हुलिए को नोट किया और तलाश आगे बढ़ाई.

जीआरपी के लिए बनी चुनौती: सरिता डोभाल ने बताया कि, जांच में पता चला कि हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी. तत्काल कंट्रोल रूम हरिद्वार, कंट्रोल रूम ऋषिकेश, चौकी जीआरपी ऋषिकेश को बच्चे और महिला से संबंधित सूचना दी गई. लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया. घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा न होने और बच्चे का फोटो परिवार वालों के पास न होने के कारण बच्चे को सकुशल ढूंढना जीआरपी के लिए चुनौती बन गया था.

जांच के लिए बनाई गई अलग-अलग टीमें: मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गईं. एक टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने, एक टीम को पुराने अपराधियों के बारे में सूचना इकट्ठा करने जबकि कुछ टीमों को यात्रियों द्वारा बताए हुलिए से महिला की तालाश करने के लिए मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अंबाला, देहरादून, रायवाला, मोतीचूर, वीरभद्र और ऋषिकेश योग नगरी के लिए रवाना किया गया.

वीरभद्र रेलवे स्टेशन से मिला बच्चा: एसपी जीआरपी ने बताया कि 11 अगस्त को वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बच्चे को एक महिला के साथ देखा गया. जांच में सामने आया कि बच्चा हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी किया गया था. जीआरपी जवानों ने तुरंत बच्चे को कब्जे में लिया और महिला को हिरासत में लेते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.

एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है. बच्चा चोरी करने का उद्देश्य महिला से पूछा जा रहा है. इसी के साथ महिला का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. महिला की पहचान निवासी जसिया रोड लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार रेलवे स्टेशन से 8 माह का बच्चा चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 12, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details