हरिद्वारःउत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को हरिद्वार जीआरपी ने सकुशल ऋषिकेश से ढूंढ लिया है. सोमवार को एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया. इस मामले में पंजाब की एक महिला को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया. जीआरपी ने करीब 56 घंटों के भीतर मामले का खुलासा किया है.
जानें पूरा मामला: एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने बताया कि 9 अगस्त को सुबह 4:30 बजे के करीब बच्चे के पिता ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कोई उनके 8 माह के बच्चे को उठाकर ले गया है. जीआरपी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर समस्त यात्रियों से बारीकी से पूछताछ की. दो यात्रियों ने बताया कि उन्होंने एक 25 से 30 वर्ष की महिला को दून/हावड़ा एक्सप्रेस में बच्चे को उठाकर ले जाते हुए देखा था. जीआरपी ने चश्मदीदों के बताए महिला के पूरे हुलिए को नोट किया और तलाश आगे बढ़ाई.
जीआरपी के लिए बनी चुनौती: सरिता डोभाल ने बताया कि, जांच में पता चला कि हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी. तत्काल कंट्रोल रूम हरिद्वार, कंट्रोल रूम ऋषिकेश, चौकी जीआरपी ऋषिकेश को बच्चे और महिला से संबंधित सूचना दी गई. लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया. घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा न होने और बच्चे का फोटो परिवार वालों के पास न होने के कारण बच्चे को सकुशल ढूंढना जीआरपी के लिए चुनौती बन गया था.