कोरबा:जिले में 5 साल तक के बच्चों को रतौंधी सहित अन्य बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले भर के आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों को विटामिन ए की खुराक और आवश्यक टीके लगाए जा रहे हैं. इससे उन्हें आने वाले खतरों से बचाया जा सकेगा. दरअसल, 5 साल से कम उम्र के बच्चों में विटामिन ए की कमी पाई जाती है. विटामिन ए की कमी से बच्चे आसानी से किसी भी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. इससे बचने के लिए 22 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग शिशु संरक्षण मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत जिले में भी की गई है.
पोषण न मिलने से बच्चों में बढ़ता है खतरा: बचपन में ही पोषण नहीं मिलने से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित नहीं हो पाती है. इसके लिए उन्हें मां का दूध, समय पर टीकाकरण और दवाइयों की आवश्यक खुराक पिलाई जानी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर बच्चों में कुपोषण और रतौंधी जैसी बीमारी होने का खतरा रहता है. इसलिए वर्ष में दो बार शिशु संरक्षण माह मनाया जाता है. इसका पहला चरण बीते शुक्रवार से शुरू हुआ है. कुपोषण, रक्त की कमी, सांस की मुश्किलें और खासकर आंखों की रोशनी पर फोकस करते हुए विटामिन ए की खुराक भी बच्चों को दी जा रही है. ऐसे में 22 मार्च तक (शिशु सरक्षण माह) विटामिन ए सप्लीमेंट्री कार्यक्रम आयोजित किया गया है.