अंबिकापुर/कोंडागांव: राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी ने सत्र 2025-26 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया है. एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर में ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ALSSEE/ पर भरा जा सकता है.
प्रयास आवासीय विद्यालय में एडमिशन: कोंडागांव जिले के प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी तक मंगाए गए हैं. सत्र 2025-26 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 20 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 21 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी जिला सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं परियोजना प्रशासक कोण्डागांव के कार्यालय और वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ से ले सकते हैं.
आदिवासी विकास शाखा कोंडागांव के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में पढ़ने वाले प्रतिभावान छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रयास आवासीय विद्यालय में उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा दी जाती है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी: खास बात यह भी है कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, क्लैट और एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.