श्रीनगर: उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना आज श्रीनगर पहुंचीं, जहां उन्होंने निजी स्कूलों में छापा मारा. इसी बीच उन्हें छोटे-छोटे बच्चे खुले में धूल भरी जगह पर खाना खाते नजर आए, जिससे उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, जब वो स्कूल के अंदर गईं, तो वहां दान पात्र देखकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने दान पात्र के संबंध में प्रबंधन से सवाल-जवाब किए, तो प्रबंधकों के पास उनकी किसी भी बात का कोई जवाब नहीं था.
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक हाई प्रोफाइल निजी स्कूल में एक धर्म विशेष को अधिक महत्व दिया जा रहा है. भारत माता और भारत के मानचित्र को स्कूल में कहीं भी नहीं दर्शाया गया. स्कूल में एक धर्म विशेष के संबंध में जानकारी दिखाई दी, जबकि सभी धर्म के छात्र इस स्कूल में अध्ययनरत हैं. स्कूल में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 तक भी कहीं उल्लेख नहीं है. साथ ही छात्रों के लिए स्कूल में शिकायत पेटी भी नहीं रखी गई. ऐसे में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की.