चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में एक गिरफ्तार, महिला और बच्चों का वीडियो करता था अपलोड - child pornography case in Jashpur - CHILD PORNOGRAPHY CASE IN JASHPUR
जशपुर में पुलिस ने एक शख्स को चाइल्ड पोर्नोग्राॅफी केस में गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर बच्चों और महिलाओं से जुड़ी अश्लील वीडियो को अपलोड किया करता था.
पोर्नोग्राफी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
जशपुर:जशपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राॅफी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर बच्चों और महिलाओं से जुड़ी अश्लील वीडियो को अपलोड किया करता था. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से साइबर टीपलाइन मामले की जांच दुलदुला थाने में आई थी, जिसकी जांच की जा रही थी. जांच में क्षेत्र के एक व्यक्ति की ओर से जून 2022 में अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था. इसी दौरान साइबर सेल की टीम की ओर से आरोपी के दुलदुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खटंगा में रहने की जानकारी मिली.
आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने ग्राम खटंगा में आरोपी के घर में छापा मार कर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सोशल मीडिया पर अश्लील विडियो, फोटो अपलोड करने की बात को स्वीकार किया. आरोप कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के कब्जे से मोबाइल और सिम कार्ड भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से साइबर टीपलाइन मामले की जांच दुलदुला थाने में आई थी. जांच में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जून 2022 में अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था. इसी दौरान साइबर सेल की टीम की ओर से आरोपी के दुलदुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खटंगा में रहने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद खटंगा गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. -कृष्ण कुमार साहू, थाना प्रभारी, दुलदुला थाना
ऐसे आरोपियों पर सख्त होगी कार्रवाई:इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को साइबर टीपलाइन मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. आने वाले समय में इस मामले के और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो, वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीपलाइन आदेश करती है.